NATIONAL NEWS

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा संपन्नजिले के 58 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित हुई परीक्षा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा संपन्न
जिले के 58 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित हुई परीक्षा
बीकानेर,19 जून। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शनिवार को जिले के 58 परीक्षा केंद्रों पर बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा दो पारियों में सम्पन्न हुई l
पहली पारी में 20 हजार 16 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 13 हजार 721 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं 6 हजार 296 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार 68.55 प्रतिशत उपस्थिति रही l इसी प्रकार दूसरी पारी में भी 20 हजार 16 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 13662 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 6354 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति का प्रतिशत 68.26 रहा।
जिला परीक्षा समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए 12 सतर्कता दल तथा 12 उप समन्वयक दल गठित किए गए थे। इसी प्रकार 102 पर्यवेक्षक, 52 सहायक केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति की गई थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!