बॉर्डर पर अब दो किमी तक खनन पर रोक:बीएसएफ ने की सख्ती, पाक सीमा पर पहुंची पुलिस, माना तारबंदी के पास चोरी हुआ जिप्सम
एएसपी ग्रामीण, खनन विभाग और उपखंड प्रशासन की टीम ने राववाला क्षेत्र में अवैध खनन के स्थान देखे
बीकानेर से लगती पाक सीमा के दो किमी एरिया में खनन पर रोक लगा दी गई है। बीएसएफ, पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग के दल ने हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है। बीएसएफ ने साफ कह दिया है कि दो किमी में खनन नहीं होने दिया जाएगा। पहले यह रोक बॉर्डर पर एक किमी तक ही थी।
बीकानेर से करीब 180 किमी दूर भारत-पाक सीमा के एक किमी एरिया में जिप्सम के अवैध खनन की जांच मंगलवार से शुरू हो गई। बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे। एरिया में हालात देखने के बाद दो किमी एरिया में खनन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर को भी इसकी जानकारी दी है। एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, उपखंड प्रशासन और खनन विभाग के दल ने भी मंगलवार को तारबंदी से 250 मीटर पर हुए अवैध खनन वाले स्थान का जायजा लिया।
वहां एलएनटी मशीन से खुदाई के निशान भी मिले। दल ने तारबंदी तक निरीक्षण किया। उसके बाद कावेरी, सुमेर, सांचू, मारुती सीमा चौकियां भी देखीं। पूरे क्षेत्र में खनन की जानकारी ली और स्थान चिन्हित किए। बीएसएफ और ग्रामीणों से भी पूछताछ की। टीम पांच-छह घंटे बॉर्डर पर रही। मौका ए हालात देखने के बाद चक 25 बीएसएम के मुरबा नंबर 9/10 में अवैध खनन की पुष्टि हो गई।रणजीतपुरा थाने में एसएचओ भूप सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ जिप्सम चोरी को मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी ने बताया कि जांच अभी जारी है। बीएसएफ की कुछ चौकियां देखी हैं। बाकी बुधवार को देखी जाएगी। पूरे एरिया का बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा। गौरतलब है कि “बॉर्डर से 250 मीटर दूर माफिया खोद रहे सुरंग…रोज 150 ट्रक जिप्सम का खनन ‘ शीर्षक से अख़बार ने छह फरवरी के अंक में अवैध खनन का मामला उजागर किया था। तब पुलिस ने बॉर्डर पर अवैध खनन की बात नहीं मानी थी। अब क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। लीज की जमीन पर भी खुदाई बंद हो गई है।
रणजीतपुरा थाने में केस दर्ज; चक 25 बीएसएम के मुरबा नंबर 9/10 से चोरी हुआ जिप्सम
इधर, रॉयल्टी ठेकेदार की सफाई…वैध रॉयल्टी वसूल रहे हैं : राववाला में जिप्सम के अवैध खनन और मंत्री के नाम से 25 रुपए टोकनी मनी का मामला सामने आने के बाद रॉयल्टी ठेकेदार ने स्पष्टीकरण जारी किया है। थार माइंस एंव मिनरल्स के भागीदार उदय सिंह ने कहा है कि नाकों पर वैध रॉयल्टी वसूल कर रसीद दी जाती है। किसी प्रकार की टोकन मनी नहीं ली जाती। पिछले छह दिन में 15 हजार 333 टन जिप्सम की रॉयल्टी 280.20 रुपए प्रति टन के हिसाब से 19 लीज धारकों से वसूली गई है। ठेके की आड़ में यदि कोई अनियमित वसूली करता है तो प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
बाॅर्डर पर दाे किमी एरिया में कर्फ्यू रहता है। ऐसे में अवैध खनन जैसी अवांछित गतिविधियां हाे रही है। बीएसएफ, पुलिस और उपखंड अधिकारी से इस संबंध में विस्तृत रिपाेर्ट मांगी है। -भगवती प्रसाद कलाल, कलेक्टर
बॉर्डर पर अवांछित गतिविधियों और अवैध खनन की घटनाओं काे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित एसएचओ काे ऐसे मामलाें में सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। -ओम प्रकाश, आईजी, बीकानेर रेंज
बाॅर्डर पर अवैध खनन राेकने के लिए कई बार कलेक्टर काे लिख चुके हैं। एक किमी पर राेक के बाद भी भारी मात्रा में खनन हुआ है। मंगलवार काे हालात देखने के बाद अब दाे किमी एरिया में खनन पर राेक लगा दी है। हम खनन नहीं हाेने देंगे। प्रशासन काे बता दिया है। -पुष्पेंद्र सिंह राठाैड़, डीआईजी, बीएसएफ













Add Comment