NATIONAL NEWS

भगवा मैराथन में दौड़े हजारों राम भक्त:सीकर में रामोत्सव को लेकर आज व कल होंगे धार्मिक कार्यक्रम, 50 से ज्यादा LED पर दिखाया जाएगा प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भगवा मैराथन में दौड़े हजारों राम भक्त:सीकर में रामोत्सव को लेकर आज व कल होंगे धार्मिक कार्यक्रम, 50 से ज्यादा LED पर दिखाया जाएगा प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट

सीकर शहर में भगवा मैराथन निकालते हुए। - Dainik Bhaskar

सीकर शहर में भगवा मैराथन निकालते हुए।

रामोत्सव के तहत विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से सीकर शहर में भगवा मैराथन निकाली गई। मैराथन में हजारों की तादाद में स्कूली बच्चों व शहर वासियों ने भाग लिया। मैराथन को सीकर के एसके ग्राउंड से भगवा झंडा दिखाकर संतों ने रवाना किया। इस दौरान पूरा ग्राउंड जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।

सीकर के एसके ग्राउंड में भगवा झंडे लहराती हुई महिलाएं।

सीकर के एसके ग्राउंड में भगवा झंडे लहराती हुई महिलाएं।

बजरंग दल के जिला अध्यक्ष शुभम सैनी ने बताया कि देशभर में प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव को लेकर धूम मची हुई है। पूरा देश राम हो चुका है और चारों तरफ खुशहाली, उत्साह का माहौल है। इसी राम उत्सव कार्यक्रम के तहत सीकर में भी हिंदू संगठनों द्वारा अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। आज राम भक्तों ने सीकर शहर में भगवा मैराथन रैली में भाग लेकर अखंड भारत का संदेश दिया है।

भगवा मैराथन में हजारों स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

भगवा मैराथन में हजारों स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक राजेंद्र सिंह मूंडरू ने बताया कि भगवा मैराथन एसके ग्राउंड से रवाना होकर कल्याण सर्किल, तापड़िया बगीची, जाट बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी जहां रैली का समापन होगा। रामलीला मैदान में भगवा मैराथन में भाग लेने वाले सभी राम भक्तों व हिंदू संगठनों से जुड़े अनेक लोगों का सम्मान किया जाएगा।

रामोत्सव को लेकर सीकर में 2 दिन तक लगातार धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

रामोत्सव को लेकर सीकर में 2 दिन तक लगातार धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

मूंडरू ने बताया कि भगवा मैराथन के समापन के बाद रामलीला मैदान में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा। जिसके बाद लगातार 22 जनवरी शाम तक रामलीला मैदान में संगीतमय अनुष्ठान होंगे। सीकर में 50 से ज्यादाजगहों पर एलईडी लगाकर राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!