NATIONAL NEWS

भाजपा ने की विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत, मोहता चोक व जस्सूसर गेट में मिस्ड कॉल से बनाए सदस्य

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।भाजपा ने शुक्रवार को मोहता चोक से विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी। आज भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में सदस्यता अभियान के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी सी.आर. चौधरी के साथ जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर मोहता चौक व जस्सूसर गेट में युवाओं, दुकानदारों, आमजन, युवाओं को मिस्ड कॉल कर भाजपा की सदस्यता दिलवाई व सदस्यता अभियान के स्टीकर भी दुकानों पर लगाएं गए।

बीकानेर संभाग प्रभारी सी.आर. चौधरी ने कहा बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ता को भाजपा के सदस्यता अभियान के लिए जुटना होगा प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 नए नवमतदाताओं को भाजपा से जोड़ने का काम करना है मुख्य रूप से नए मतदाताओं पर फोकस कर उन्हें भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन व विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देने का काम करना आवश्यक है। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया 17 से 28 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान की आज शुरआत हुई है जिसको लेकर आमजन में भाजपा को लेकर उत्साह है और आगामी दिनों में मंडल व बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाए जाएंगे।

आज सदस्यता अभियान में संयोजक नरेश नायक, महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, हनुमान सिंह चावड़ा, दीपक पारीक, विजय उपाध्याय, मंत्री जगदीश सोलंकी, महेश व्यास, मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, मधु शर्मा, गिरिराज व्यास, राहुल पारीक,अशोक चांवरिया उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!