NATIONAL NEWS

भाजपा ने राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आज बीकानेर में महा घेराव कर बजाया चुनावी बिगुल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत अनेक नेताओं ने किया शंखनाद, देखे वीडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
जनआक्रोश महाघेराव,Gehlot से पूछों Pilotकांग्रेस के आदमी है या किसी और के''सरकार का किस्सा कुर्सी का"


दिल्ली /बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी ने बीकानेर संभाग में आज चुनावी बिगुल बजा दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार जनता कांग्रेस सरकार को दूसरा मौका नहीं देगी।उन्होंने गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुड़ा के उस बयान को भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि अबकी बार फॉर्च्यूनर में बैठने जितने विधायक भी नहीं जीत पाएंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस सरकार को कुछ दिनों का मेहमान बताया। स्थानीय पब्लिक पार्क में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। उदयपुर के कन्हैयालाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी सुरक्षा की गुहार लगाता रहा लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसकी गुहार नहीं सुनी। हमला करने वाले आतंकियों के केस में भी सरकार की लापरवाही के चलते उन्हें सजा नहीं दिला पाए तथा एक महिला शिक्षक के साथ दुष्कर्म हुआ है वही एक दिव्यांग के साथ दुष्कर्म हो रहा है ऐसी सरकार के प्रति जन आक्रोश है और यह आक्रोश चुनाव में निकल कर बाहर आएगा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि उनके राज में जसनाथ मंदिर से इतनी बड़ी चोरी हो गई तथा आरपीएससी के सदस्य की नकल में शामिल होने का मामला स्वयं में शर्मनाक है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस अपनी अंदरूनी राजनीति को ही नहीं संभाल पा रही। पायलट तथा गहलोत प्रकरण में फंसी यह सरकार जनता के हित के कोई काम करने में असमर्थ है उन्होंने राम नाम की बात करते हुए कहा कि यह राम विरोधी सरकार है तथा इसी कारण जनता उन्हें दूसरा मौका नहीं देगी।  
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता में कई मुद्दों को लेकर आक्रोश है तथा केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे बजट पर भी राज्य सरकार कार्य नहीं कर पा रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो मकान बनाए गए उन्हें अब बंद कर दिया गया है तथा जनता का आक्रोश इस सरकार को झेलना पड़ेगा। इस दौरान बीकानेर में सुशीला कंवर राजपुरोहित ,शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, देहात अध्यक्ष  जालम सिंह भाटी सहित अनेक नेताओं ने विचार व्यक्त किए ।सभा में भाजपा के नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ,दिलीप पुरी, अविनाश जोशी, संभाग प्रभारी माधोराम, दुष्यंत सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!