WORLD NEWS DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

भारत चांद तक पहुंचा, PAK जमीन से नहीं उठा:नवाज शरीफ बोले- इसके लिए हम खुद जिम्मेदार, मेरे शासन में मुल्क में विकास हुआ था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भारत चांद तक पहुंचा, PAK जमीन से नहीं उठा:नवाज शरीफ बोले- इसके लिए हम खुद जिम्मेदार, मेरे शासन में मुल्क में विकास हुआ था

तस्वीर नवाज शरीफ की है, जो 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। - Dainik Bhaskar

तस्वीर नवाज शरीफ की है, जो 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर से भारत की तारीफ की है। बुधवार को पार्टी मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि भारत चांद पर पहुंच चुका है, लेकिन हम अब तक जमीन से ऊपर नहीं उठ पाए हैं। देश में ऐसा ही नहीं चलता रह सकता है। हम इस हालत के लिए खुद जिम्मेदार हैं। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं।

इसके लिए नवाज शरीफ अपनी पार्टी PML-N ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। वो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मनसेहरा से चुनाव लड़ेंगे। नवाज शरीफ की बेटी मरियम के पति मोहम्मद सफदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा- नवाज गुरुवार को मनसेहरा से नॉमिनेशन पेपर फाइल करेंगे। इसके अलावा नवाज के लाहौर से भी चुनाव लड़ने की उम्मीद है।

तस्वीर में नवाज शरीफ अपने भाई शाहबाज शरीफ और बेटी मरियम नवाज के साथ नजर आ रहे हैं। तीनों PML-N पार्टी के सदस्य हैं।

तस्वीर में नवाज शरीफ अपने भाई शाहबाज शरीफ और बेटी मरियम नवाज के साथ नजर आ रहे हैं। तीनों PML-N पार्टी के सदस्य हैं।

नवाज बोले- हमने देश से आतंकवाद मिटा दिया था
नवाज ने पार्टी मीटिंग में कहा- 2013 में हमने देश से आतंकवाद को मिटा दिया था। कराची में शांति हो गई थी। देश में हाईवे बने। CPEC योजना की शुरुआत हुई और विकास होने लगा, लेकिन फिर 2018 में मुझे सत्ता से हटा दिया गया। हमने 2013 में लोड शेडिंग की समस्या भी खत्म कर दी थी।

शरीफ ने पाकिस्तान से यह भी अपील की कि अगर देश विकसित होना चाहता है तो महिलाओं के विकास को प्राथमिकता देनी होगी। नवाज ने कहा- हर देश जो विकसित हुआ है, उसने महिलाओं को प्राथमिकता दी है, उन्होंने महिलाओं को विकास के लिए आगे लाया है। मुझे लगता है कि महिलाओं को बराबर का भागीदार बनना होगा। महिलाओं को पुरुषों के लेवल पर ही साथ लाकर देश की सेवा में काम करना होगा।

नवाज ने कहा था- भारत की वजह से नहीं खराब हुई पाक की हालत
इससे पहले मंगलवार को भी एक बैठक के दौरान नवाज ने पाकिस्तान की हालत के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था- पाकिस्तान की ये हालत भारत, अमेरिका या अफगानिस्तान ने नहीं की है। हमने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है।

चंद्रयान-3 और फिर G20 की सफलता के बाद से नवाज शरीफ कई बार भारत के गुणगान कर चुके हैं। इससे पहले सितंबर में नवाज ने कहा था- भारत आज चांद पर पहुंच चुका है। G20 समिट होस्ट कर रहा है। भारत के पास आज खजाने में 600 अरब डॉलर हैं।

वहीं पाकिस्तान 1-1 अरब डॉलर चीन और अरब देशों सहित दुनियाभर से मांग रहा है। ऐसे में हमारी उनके सामने क्या इज्जत रह गई है। हम कंगाल होने की कगार पर हैं। पाकिस्तान की कोर्ट ने 2018 में नवाज को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराते हुए 7 साल की सजा सुनाई थी। वहीं एवनफील्ड प्रॉपर्टी मामले में उन्हें 11 साल की सजा सुनाई गई थी और 80 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था।

तस्वीर 20 अक्टूबर की है, जब नवाज शरीफ 4 साल बाद पाकिस्तान लौटे थे।

तस्वीर 20 अक्टूबर की है, जब नवाज शरीफ 4 साल बाद पाकिस्तान लौटे थे।

क्या है अल अजीजिया स्टील मिल्स केस?
दरअसल, पनामा पेपर्स के खुलासे के बाद 8 सितंबर 2017 को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ अल अजीजिया स्टील मिल्स केस दर्ज किया था। नवाज शरीफ के पिता मोहम्मद शरीफ ने 2001 में सऊदी अरब में अल अजीजिया स्टील मिल्स की स्थापना की थी।

शरीफ परिवार का कहना था कि इसके लिए सऊदी सरकार ने कर्ज दिया था। इसके बदले में एक संपत्ति गिरवी भी रखी गई थी। जबकि नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो का कहना था कि इस मिल की स्थापना पाकिस्तान में जुटाए गए कालेधन से की गई थी। इसके लिए हिल मेटल के नाम से एक कंपनी बनाई गई और पाकिस्तान से आए कालेधन को सफेद किया गया।

16 नवंबर 2019 को लाहौर हाईकोर्ट ने नवाज की सजा सस्पेंड करते हुए उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दी थी। नवाज शरीफ अब तक 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!