NATIONAL NEWS

भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा परिषद् के प्रेरणा स्त्रोत युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान एवं प्रोत्साहन पुरस्कार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा परिषद् के प्रेरणा स्त्रोत युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।
मीरा शाखा की अध्यक्षा ऋतु मित्तल जी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर शाखा द्वारा बीकानेर नर्सिंग होम में बीकानेर ही नहीं भारत देश का नाम रोशन करने वाली खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया व उनका हौसला बढ़ाने के लिए एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर, मगनसिंह राजवी फुटबॉल अकादमी की 30 बालिकाओं को व एथलीट टीना पारीक और खनक गुप्ता को उनके राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड विजेता मगन सिंह राजवी थे । विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग संघ अध्यक्ष श्री डी पी पचीसिया जी व पार्षद पुनीत शर्मा थे
ढींगसरी गाँव की बालिकाएँ फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित व विजयी रह रही हैं ।
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर परअद्वितीय प्रदर्शन करने वाली एथलीट टीना पारीक जिनको अभी खेलो इंडिया ( university level) में select किया गया है ।
रोलर स्केटिंग में खनक गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर अब एशियाई खेलों के ट्रायल के लिए भी उनका selection हुआ है ।
कार्यक्रम में मीरा शाखा की रीजनल सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती शशि चुग, प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल , सचिव डॉक्टर सुचिता बोथरा, वित्त सचिव श्रीमती ललिता कालरा, रत्न गुप्ता, अल्का डॉली पाठक, छवि गुप्ता, सुसन भाटिया , डॉक्टर कपिला स्वामी , मंजू मित्तल, आकांक्षा माथुर उपस्थित रहीं।
यह आयोजन न केवल प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अवसर था, बल्कि खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता और उत्साह का संचार करने का भी सशक्त माध्यम बना। भारत विकास परिषद मीरा शाखा ने यह सुनिश्चित किया कि भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!