NATIONAL NEWS

भैरव भक्त 51 फीट ध्वज लेकर रवाना हुए -यारियां लंगोटिया जय श्री भेरुनाथ ग्रुप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। हर वर्ष की तरह इस बार फिर से छठी बार 51 फीट विशाल लंबी ध्वजा के साथ यारियां लंगोटिया ग्रुप कुचेरा भेरूजी, नोगोरी मोहल्ला, पुरानी गिनानी से, भेरूजी मंदिर से बाबा की ज्योत को साथ ध्वजा की यात्रा भक्ति श्रद्धालु निकले जिसकी समाप्ति कोडमदेसर भेरूजी में होगी। कुचेरा भैरव मंदिर प्रांगण से निकाली इस यात्रा में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर भक्त जनों को रवाना किया।

आयोजन कर्ता दीपक सैनी के नेतृत्व के साथ उसमे सभी कार्यकर्ता हेमंत सैनी, यशवंत, जयकिशन, हरीश, निर्मल, विशाल, वेदप्रकाश, गोविंद, त्रिभुवन, नंदू, धनराज, वंश, हर्षित, देवांश, भाग्यश्री, दृष्टि, आदि सभी मित्रगण एवम भक्तगण इस यात्रा में सम्मिलित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!