मंगलवार को आयोजित होगा अंतराष्ट्रीय योग दिवस
पब्लिक पार्क परिसर में होगा मुख्य समारोह
बीकानेर, 20 जून। 8 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर प्रातः 7 से 8 बजे तक पब्लिक पार्क परिसर, कलेक्ट्रेट के सामने होगा। इस अवसर पर आमजन को सामूहिक योगाभ्यास करवाया जायेगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इस संबंध में समस्त तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने अधिक से अधिक आम लोगों की इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की।
Add Comment