NATIONAL NEWS

मंडल रेल प्रबंधक से मिले विधायक व्यास, रेल फाटकों की समस्या के स्थाई समाधान पर हुआ गहन मंथन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आमजन को मिले राहत, जल्द होगी रेलवे और प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक

मंडल रेल प्रबंधक से मिले विधायक व्यास, रेल फाटकों की समस्या के स्थाई समाधान पर हुआ गहन मंथन
आमजन को मिले राहत, जल्द होगी रेलवे और प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक

बीकानेर, 30 अगस्त। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष कुमार और रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ कोटगेट एवं सांखला रेल फाटकों की समस्या के समाधान के संबंध में चर्चा की।

विधायक ने कहा कि आमजन को रेल फाटक की समस्या का स्थाई समाधान मिले, इस दिशा में रेलवे और राज्य सरकार की विभिन्न इकाईयों द्वारा सांझा कार्यवाही की जाए। उन्होंने दोनों स्थानों पर बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज एवं अंडर पास के प्रस्तावित नक्शों का अवलोकन किया और कहा कि अंडर ब्रिज बनने की स्थिति में सीवर लाईन और बरसाती पानी का निकास, यूटिलिटी शिफ्टिंग, नालों की समस्या के समाधान सहित प्रत्येक बिंदु की प्रभावी योजना बनाई जाए।

विधायक ने कहा कि जल्दी ही प्रशासनिक अधिकारियों एवं यूआईटी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग और बीकेईएसएल के प्रतिनिधियों के साथ रेलवे के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। आवश्यकता के अनुसार संयुक्त मौका मुआयना भी किया जाएगा। जिससे मौके पर आने वाली प्रत्येक व्यावहारिक समस्या का समाधान किया जा सके। इस दौरान उन्होंने बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन के विकास, लीलण एक्सप्रेस में एसी कोच की सुविधा प्रारम्भ करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष कुमार ने कहा कि आमजन को रेल फाटकों की समस्या से निजात मिले, इसके लिए रेलवे संकल्पबद्ध है। रेलवे द्वारा इस दिशा में सकारात्मक तरीके से कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विधायक ने गुरुवार को जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ से मुलाकात करते हुए रेल फाटकों की समस्या के समाधान की चर्चा की थी। इसी क्रम में शुक्रवार को डीआरएम से मिले।

इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता (पश्चिम) श्री एन के शर्मा, निजी सहायक श्री धीरज थानवी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया, श्री नरेश मित्तल, श्री अमित व्यास मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!