मंत्री गोविंदराम मेघवाल और रामेश्वर डूडी की मिटी दूरियां
मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल दो धुर विरोधी नेताओं को मिलाने का किया प्रयास
बीकानेर, मंत्री गोविंद राम मेघवाल और रामेश्वर डूडी को रखा साथ दोनों को हेलीकॉप्टर मे धीरदेसर व सोनियासर ले गए हेलीकॉप्टर मे साथ रखकर मुख्यमंत्री ने सुलह कराई ।
मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल दो धुर विरोधी नेताओं को मिलाने का किया प्रयास गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मिलकर मुख्यमंत्री ने रामेश्वर डूडी और गोविंद मेघवाल को मिठाई खिलाकर सुलह कराने का किया प्रयास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा दोनों साथ मिलकर चुनाव में लग में जाओ और कांग्रेस को मजबूत कर कर फिर से रिपीट कराने का करो प्रयास जनता में महंगाई राहत कैंपों में लोगों के ज्यादा से ज्यादा काम कराने का करो प्रयास


Add Comment