मंत्री ने दोनों ओएसडी हटाए:एक अधिकारी दो दिन पहले, जबकि दूसरे को पांच दिन पहले ही दिया था अतिरिक्त कार्यभार; मेडिकल डिपार्टमेंट का मामला
जयपुर

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में इन दिनों जारी आदेशों को लेकर बड़ी चर्चाएं हो रही है। दो दिन पहले जयपुर सीएमएचओ के जारी आदेशों के बाद आज चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के दोनों ओएसडी हटाए जाने पर चर्चा तेज हो गई। मंत्री के निर्देश पर आज निदेशालय से एक आदेश जारी होने के बाद ओएसडी का अतिरिक्त चार्ज देख रहे डॉ. ओ.पी. शर्मा और डॉ. संजीव माथुर से चार्ज वापस ले लिया। इन दोनों की नियुक्ति को एक सप्ताह का भी समय नहीं हुआ।
सूत्रों के मुताबिक सचिवालय में मंत्री के करीबी अधिकारियों की ओर से की गई शिकायत के बाद ने दोनों ओएसडी को हटाने का फैसला किया। डॉ. ओ.पी. शर्मा को 24 जनवरी को चार्ज दिया था, जिनका काम मंत्री के एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क को देखना था, जबकि डॉ. संजीव माथुर को 27 जनवरी को ओएसडी का चार्ज दिया गया था जिनका काम मेडिकल से जुड़े कार्यों को देखना था।
सीएमएचओ का आदेश बना था चर्चा का विषय
इससे पहले जयपुर सीएमएचओ का एक आदेश भी चर्चाओं का विषय बन गया था। इस आदेशों में ऑफिसों में काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों की ड्यूटी टाइम सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक करने का उल्लेख था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में ओपीडी टाइम बदलने को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। बाद में सीएमएचओ को क्लीयरिफिकेशन ऑर्डर निकालने पड़े थे।
Add Comment