

श्रीगंगानगर। आरती मोंटेसरी स्कूल श्री गंगानगर में इस मदर्स डे पर विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं के साथ ही कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक की माताओं को स्पर्श सुरक्षित बचपन के एक अभिनव पहल के अंतर्गत स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम खेतान जो की एक स्पर्श वालंटियर भी हैं द्वारा स्पर्श के सेशन के माध्यम से बच्चों के सुरक्षा संबंधी कुछ टिप्स दिए गए
क्योंकि किंडर गार्डन के बच्चे बहुत छोटे होते हैं तो उनको उनकी माता द्वारा अगर उनके सेफ्टी रूल्स और उनके शारीरिक सुरक्षा के बारे में अच्छा टॉक बैक टच के बारे में जानकारी दी जाए तो वह ज्यादा लाभप्रद होंगे इसी उद्देश्य से किंडर गार्डन की सभी माता को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया गया कि किस तरीके से वह अपने बच्चों को इसके बारे में जागरूक कर सकते हैं और उनका भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं
श्रीमती पूनम खेतान द्वारा पिछले तीन सालों से यह सेशन मदर्स डे पर हर बार करवाया जाता है
Add Comment