NATIONAL NEWS

ममता ने PM कैंडिडेट के लिए खड़गे का नाम सुझाया:​​​​​​​केजरीवाल का समर्थन, अखिलेश चुप; खड़गे बोले- इस पर चुनाव के बाद बात होगी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ममता ने PM कैंडिडेट के लिए खड़गे का नाम सुझाया:​​​​​​​केजरीवाल का समर्थन, अखिलेश चुप; खड़गे बोले- इस पर चुनाव के बाद बात होगी

नई दिल्ली

  • ​​​​​​​केजरीवाल का समर्थन, अखिलेश चुप; खड़गे बोले- इस पर चुनाव के बाद बात होगी|देश,National - Dainik Bhaskar0:39सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और नीतीश कुमार समेत कई पार्टियों के नेता बैठक में शामिल हुए।
  • ​​​​​​​केजरीवाल का समर्थन, अखिलेश चुप; खड़गे बोले- इस पर चुनाव के बाद बात होगी|देश,National - Dainik Bhaskarसोनिया गांधी और नीतीश कुमार ने एक-दूसरे से हाथ जोड़कर नमस्ते किया।
  • ​​​​​​​केजरीवाल का समर्थन, अखिलेश चुप; खड़गे बोले- इस पर चुनाव के बाद बात होगी|देश,National - Dainik Bhaskarबैठक के दौरान सीट शेयरिंग, चुनावी कैंपेन के मुद्दों पर चर्चा करते मल्लिकार्जुन खड़गे और शरद पवार।
  • ​​​​​​​केजरीवाल का समर्थन, अखिलेश चुप; खड़गे बोले- इस पर चुनाव के बाद बात होगी|देश,National - Dainik Bhaskarबैठक से पहले संसद भवन में मल्लिकार्जुन-खड़गे के चैंबर में I.N.D.I.A. के नेताओं ने संसद के हालात पर चर्चा की।
  • ​​​​​​​केजरीवाल का समर्थन, अखिलेश चुप; खड़गे बोले- इस पर चुनाव के बाद बात होगी|देश,National - Dainik Bhaskarमुंबई में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक हुई मीटिंग में अलायंस ने 5 कमेटियों का गठन किया था।
  • ​​​​​​​केजरीवाल का समर्थन, अखिलेश चुप; खड़गे बोले- इस पर चुनाव के बाद बात होगी|देश,National - Dainik Bhaskarबेंगुलुरु मीटिंग में गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस नाम दिया गया था।
  • विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी। नीतीश कुमार इसके मेजबान थे।
  • ​​​​​​​केजरीवाल का समर्थन, अखिलेश चुप; खड़गे बोले- इस पर चुनाव के बाद बात होगी|देश,National - Dainik Bhaskarबैठक में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता शामिल हुए।

1/8

I.N.D.I.A के नेताओं की चौथी बैठक आज (19 नवंबर) दिल्ली के अशोका होटल में हुई। इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का सुझाव रखा। अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया। यह जानकारी बैठक के बाद MDMK (मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के सांसद वाइको ने दी। हालांकि पीएम फेस के सवाल पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली।

पत्रकारों के सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा- पहले हम सभी को लोगों को जीतकर आना है, पहले इस पर विचार करना होगा। इस पर काम करेंगे। अगर हमारे पास सांसद नहीं होंगे तो पीएम फेस के बारे में बात करके हम क्या करेंगे।

बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता अखिलेश यादव, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और RLD से जयंत चौधरी भी मौजूद रहे।

बैठक में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता शामिल हुए।

बैठक में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता शामिल हुए।

मीटिंग में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया
मीटिंग के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि चौथी मीटिंग में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया। नेताओं ने अपने विचार गठबंधन के सामने रखे। लोगों के हित में सबको मिलकर अपना काम करना है या मुद्दे को उठाना है। पूरे देश में कम से कम 8-10 मीटिंग करने का फैसला हुआ है।

बीजेपी सरकार में देश की संसद से सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। यह अलोकतांत्रिक है। इसके लिए सबको मिलकर लड़ना होगा जिसके लिए हम तैयार हैं।

बैठक के दौरान सीट शेयरिंग, चुनावी कैंपेन के मुद्दों पर चर्चा करते मल्लिकार्जुन खड़गे और शरद पवार।

बैठक के दौरान सीट शेयरिंग, चुनावी कैंपेन के मुद्दों पर चर्चा करते मल्लिकार्जुन खड़गे और शरद पवार।

बैठक में इन पांच मुद्दों पर चर्चा हुई

  1. सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल करना बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का मुद्दा चर्चा का केंद्र रहा। बीजेपी के खिलाफ 400 सीटों पर कॉमन कैंडिडेट उतारने के टारगेट पर बात हुई। वहीं, कांग्रेस की कोशिश है कि वह 275 से 300 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे। पार्टी अन्य दलों को सिर्फ 200-250 सीटें देने के पक्ष में है।
  2. कोऑर्डिनेटर कौन होगा? मीटिंग में I.N.D.I.A के कोऑर्डिनेटर के नाम पर चर्चा हुई। इसके लिए उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार के नामों पर विचार किया जा सकता है।
  3. वैकल्पिक एजेंडा और मुद्दे क्या होंगे? बैठक में रणनीति बनाई गई कि भाजपा के सनातन और भगवा जैसे मुद्दों के जवाब में वे किन मुद्दों को लेकर जानता के बीच जाएं। मोदी और BJP विरोध से हटकर I.N.D.I.A के पास देश के लिए क्या प्लान है, इस पर भी बात हुई।
  4. चुनाव अभियान और मैनेजमेंट I.N.D.I.A के नेताओं ने चर्चा कि कैंडिडेट फाइनल होने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए टोन कैसे सेट किया जाए। कहां कितनी रैलियां होंगी और स्टार कैम्पेनर कौन होंगे। चुनाव अभियान की ब्रांडिंग कैसे होगी, इसके लिए किन एजेंसियों की मदद ली जा सकती है।
  5. सदन से सांसदों के निलंबन पर चर्चा बैठक में लोकसभा और राज्यसभा से 141 सांसदों के निलंबन पर चर्चा हुई। विपक्षी दलों ने सांसदों के सस्पेंशन की निंदा की।
सोनिया गांधी और नीतीश कुमार ने एक-दूसरे से हाथ जोड़कर नमस्ते किया।

सोनिया गांधी और नीतीश कुमार ने एक-दूसरे से हाथ जोड़कर नमस्ते किया।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए नेशनल अलायंस कमेटी बनाई
बैठक से पहले कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 5 मेंबर्स की नेशनल अलायंस कमेटी बनाई। अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश इसके मेंबर्स हैं। मुकुल वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया।

सामना ने लिखा- I.N.D.I.A को संयोजक की जरूरत
बैठक से पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना ने लिखा, “हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत सारे चेहरे हैं चॉइस ही चॉइस है, यह कहना केवल दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है। I.N.D.I.A को एक समन्वयक की जरूरत है, एक चेहरे की जरूरत है। 19 तारीख की बैठक में निर्णय लेना होगा और उसके बाद ही अगला कदम उठाना होगा। 2024 के लिए इंडिया ब्लॉक का चेहरा कौन? मोदी के सामने कौन? इन सभी सवालों का जवाब देना होगा।”

कांग्रेस जीत का केक अकेले खाना चाहती है: सामना
“पांच राज्यों में हुए चुनाव में तीन राज्य I.N.D.I.A ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने गंवाए, कांग्रेस जीत का केक अकेले खाना चाहती थी इसलिए राज्य की छोटी पार्टियों को I.N.D.I.A से दूर रखा गया, मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव को जानबूझकर दूर रखा गया।

अब ऐसा कहा जाने लगा है कि जहां कांग्रेस खुद के दम पर जीतने की संभावना रखती है वहां पर वह किसी और को साथ लेने को तैयार नहीं होती और अपने अहंकार के साथ-साथ I.N.D.I.A का भी नुकसान करती है।”

मंगलवार सुबह संसद भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में I.N.D.I.A. के नेताओं ने संसद के हालात पर चर्चा की।

मंगलवार सुबह संसद भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में I.N.D.I.A. के नेताओं ने संसद के हालात पर चर्चा की।

लेख में कांग्रेस को नसीहत- I.N.D.I.A का महत्व समझें
“कांग्रेस को युति का महत्व समझना चाहिए। यह अच्छा है कि कांग्रेस ने इस बैठक की पहल की, लेकिन यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि कांग्रेस के निमंत्रण का सम्मान करते हुए कितने बाराती और कितने बैंड वाले जुटते हैं। अरविंद केजरीवाल की पार्टी के कई प्रमुख नेता जेल में हैं ऐसे में कांग्रेस को एक बड़े भाई के तौर पर आगे आकर जज्बा दिखाना चाहिए।

दिल्ली में सिर्फ इकट्ठा होना, दोपहर का भोजन करना और सबके हाथ पोंछकर कर घर चले जाने की व्यवस्था में अब सुधार होना चाहिए।”

I.N.D.I.A की पिछली तीन बैठकें…

तीसरी बैठक: 5 कमेटियां बनीं, चुनाव की रणनीति बनाई गई

मुंबई में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक हुई मीटिंग में अलायंस ने 5 कमेटियों का गठन किया था।

मुंबई में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक हुई मीटिंग में अलायंस ने 5 कमेटियों का गठन किया था।

I.N.D.I.A अलायंस की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त-1 सितंबर को हुई थी। मीटिंग में अलायंस ने 5 कमेटियों का गठन किया था। इनमें कैंपेन कमेटी, कोऑर्डिनेशन/स्ट्रैटजी कमेटी, मीडिया, सोशल मीडिया और रिसर्च कमेटी शामिल हैं। इस बैठक में 28 विपक्षी दलों ने पांच राज्यों में हो चुके चुनाव की रणनीति तैयार की थी।

दूसरी बैठक : गठबंधन का नाम I.N.D.I.A तय किया गया

बेंगुलुरु मीटिंग में गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस नाम दिया गया था।

बेंगुलुरु मीटिंग में गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस नाम दिया गया था।

विपक्षी एकता की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए थे। इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया था। इसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है।

पहली बैठक: नीतीश ने अगुआई की, 15 दल शामिल हुए

विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी। नीतीश कुमार इसके मेजबान थे।

विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी। इस बैठक की अगुआई बिहार के CM नीतीश कुमार ने की थी। बैठक में विपक्ष के 15 दल शामिल हुए थे। ये बैठक अगले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार का सामना करने के लिए विपक्ष को एक साथ लाने के लिए थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!