NATIONAL NEWS

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने व्यक्तिगत स्पर्धा में लहराया परचम…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय स्तर की साईकिलिंग रोड रेस पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ आज पहले दिन व्यक्तिगत टाईम ट्रायल 40 किलोमीटर स्पर्धा को विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, वित्त नियंत्रक अरविन्द बिश्नोई, सी.एफ.आई के चीफ कमिश्यर डॉ. धमेन्द्र लांबा, भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के पर्यवेक्षक डॉ. मित्रपाल सिंह, अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय रेल्वे के प्रशिक्षक रामनारायण चौधरी, जितेन्द्र चौधरी एवं जिला खेल अधिकारी श्रवण भाम्भू मुख्य निर्णयन अधिकारी की भूमिका में उपस्थित थे।
आयोजन सचिव एवं खेलकूद निदेशक डॉ. यशवन्त गहलोत ने बताया कि आज प्रथम दिन व्यक्तिगत टाईम ट्रायल स्पर्धा में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के खिलाड़ी मानव सारड़ा ने 49ः53ः62 समय के साथ लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचा, रजत पदक लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, जलंधर के गौरांग गोरे ने 50ः04ः88 समय के साथ प्राप्त किया एवं कांस्य पदक कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के साहिल ने 50ः53ः11 समय के साथ प्राप्त किया। इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में एस.आर.एम. विश्वविद्यालय चेन्नई की धन्यधा जे.पी. ने 29ः50ः80 समय के साथ स्वर्ण पदक, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की मंजू चौधरी ने 29ः54ः40 समय के साथ रजत पदक एवं महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की पूजा बिश्नोई ने 29ः58ः46 समय के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के प्रशिक्षक किशन पुरोहित एवं श्रवण डूडी को कुलपति द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई प्रेषित की।
उल्लेखनीय है कि देश के लगभग 70 विश्वविद्यालय के 360 महिला और पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन दोनांे कैटेगरी में टीम टाईम ट्रायल स्पर्धा आयोजित होगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!