NATIONAL NEWS

महारानी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्रों का अभिनंदन एवं आमुखीकरण कार्यक्रम कल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में कल महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं का अभिनंदन एवं आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रा परामर्शदात्री समिति द्वारा किया जाएगा। छात्रा परामर्शदात्री समिति की प्रभारी प्रो अजंता गहलोत में बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच सीधा संवाद होकर नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान कर उनमें उत्साह वर्धन किया जाना है। प्राचार्य प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा ने बताया कि इस आयोजन हेतु विभिन्न प्रकार की समितियां बनाई गई हैं तथा भिन्न-भिन्न समितियों के प्रभारियों के द्वारा वर्ष पर्यंत चलने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमों से नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाएगा। प्राचार्य अभिलाषा आल्हा ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था के साथ सह शैक्षणिक कार्यक्रम व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक होते हैं, अतः विद्यार्थियों को इस संबंध में पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है।
कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. इंदिरा गोस्वामी ने बताया कि इस आमुखीकरण कार्यक्रम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के माननीय कुलपति आचार्य मनोज जी दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे। प्रोफेसर गोस्वामी ने बताया कि महाविद्यालय की पूर्व छात्राएं जो वर्तमान में विभिन्न स्थानों पर नव नियुक्तियां प्राप्त कर चुकी हैं वह भी उपस्थित होकर छात्राओं को सफलता के मूल मंत्रों से अवगत करवा कर प्रेरक बनेंगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!