NATIONAL NEWS

महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में like share, and self worth : the psychology of social media for adolescents पर व्याख्यान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में गृह विज्ञान एसोसिएशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो की श्रृंखला में like share, and self worth : the psychology of social media for adolescents विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें बतौर गेस्ट स्पीकर में नेहा गहलोत क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट ने अपना व्याख्यान दिया ।कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के माल्यार्पण से हुई जिसमें ग्गृहविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉअभिलाषा आल्हा वरिष्ठ संकाय सदस्य इंदिरा गोस्वामी एवं गृह विज्ञान संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।स्वागत भाषण में डॉक्टर अभिलाषा आल्हा नेआए हुए अतिथियों ,संकाय सदस्यों एवं छात्राओं का शाब्दिक स्वागत किया एवं आज के परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया और मेंटल हेल्थ को किशोरावस्था से संबंधित बताया ।इसी के अन्तर्गत नेहा गहलोत ने अपना व्याख्यान आरंभ किया जिसमें उन्होने सोशल मीडिया और सेल वर्थ पर विस्तृत रूप से छात्राओं के साथ चर्चा की ।उन्होने सेल्फ़ एस्टीम सोशल कंपैरिजन स्ट्रेस वह निर्देशन फॉर्मों इत्यादि एवं सोशल मीडिया की भूमिका पर विस्तार से बताया और सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक सभी पहलुओं पर छात्राओं से चर्चा की उन्होंने कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं से सवाल भी पूछे तथा उनकी जिज्ञासाओं को भी संतुष्ट किया ।उनका यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए बेहद ही लाभान्वित करने वाला व रोचक व ज्ञानवर्धक रहा ।अंत में सीमा ओझा द्वारा नेहा गहलोत का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया साथ ही सभी संकाय सदस्य व छात्राओं का भी आभार प्रकट किया ।
गृह विज्ञान एसोसिएशन के अंतर्गत इस सप्ताह स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता निभाई ।
आज के इस कार्यक्रम में गृहविज्ञान के सभी सदस्य डॉक्टर आभा ओझा डॉक्टर निधि अग्रवाल , सह आचार्य संगीता रचियता ,सुनीता गहलोत ,अंजलि शर्मा ,सीमा ओझा एवं गृहविज्ञान विभागों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की सभी छात्राओं ने सहभागिता निभाई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!