NATIONAL NEWS

महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत कवयित्री सम्मेलन आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत कवयित्री सम्मेलन आयोजित किया गया ।जिसके अंतर्गत बीकानेर शहर की राष्ट्रीय स्तर की कवयित्रियों ने शिरकत करी । कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजयश्री द्वारा किया गया। वरिष्ठ कवियित्री श्रीमती प्रमिला गंगल ने ओजपूर्ण राष्ट्रभक्ति एवं मानवीय संवेदना से ओतप्रोत कविताएं सुनाई । डॉ मोनिका गौड ने बेटी , महिलाओं के विविध पक्षों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी । श्रीमती मनीषा आर्य सोनी ने सुमधुर कंठ से कविताओं का वाचन किया। नवोदित कवियित्री कपिला पालीवाल ने भी अपनी कविताएं सुनाई।
विश्व कविता दिवस को सार्थक करते हुए महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ संजू श्रीमाली, डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ,डॉ सुनीता विश्नोई ,डॉ हिमांशु कांडपाल एवं डॉ अजंता गहलोत द्वारा हिंदी ,राजस्थानी एवं अंग्रेजी भाषा में कविताएं प्रस्तुत की।
महाविद्यालय की छात्रा सुश्री गुल खड़गावत, सुश्री पूनम परिहार एवं शालू ओझा ने स्वरचित काव्य पाठ कर दर्शकों का मन मोहा।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ अजंता गहलोत ,डॉ नूरजहां , डॉ मेघना मीणा, वरिष्ठ संकाय सदस्य डा. मंजू मीणा एवं प्राचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!