बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा निशुल्क डेंटल स्कीन, हेयर एंड न्यूट्रिशन परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा एक दिवसीय स्कीन ,हेयर एंड न्यूट्रिशियन ट्रीटमेंट का शिविर सादुलगंज में आयोजित किया गया। जिसमें 55 रोगियों ने स्वास्थ्य परामर्श का लाभ लिया।
शिविर में दिखाने वालों को आगे ट्रीटमेंट करवाने पर इलाज में 40 प्रतिशत तक की विशेष छूट का भी प्रावधान दिया गया है । इस परामर्श शिविर में डॉ अंशुल गुप्ता (एमडीएस),डॉ निकिता गुप्ता (कॉस्मेटोलॉजिस्ट, टराइकोलॉजिस्ट)डॉ अनुश्री चांडक (न्यूट्रीशनिस्ट)ने अपनी सेवाएं प्रदान की। संस्था की ओर से सचिव मनीषा डागा ने उनको धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस एक्टिविटी में वीरा बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शिविर का कार्य भार संभाला।जिसमें वीरा मनीषा डागा, वीरा चारु नाहटा,वीरा नीलम दफ्तरी, वीरा सरिता बोथरा,वीरा शांता भूरा, वीरा वनिता नाहर, वीरा अलका नाहटा, वीरा कंचन कोठारी आदि वीरा बहनों ने सहयोग दिया।
महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा निशुल्क डेंटल स्कीन, हेयर एंड न्यूट्रिशन परामर्श शिविर का आयोजन

Add Comment