महिला पंचायत से पहले पहलवान हिरासत में, फोटो और वीडियो में देखें लाठीचार्ज और दिनभर की हलचल

1/ 15
दिल्ली में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.

2/ 15
दिल्ली में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.

3/ 15
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि कई लोग सहयोग कर रहे हैं, लेकिन कुछ पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं. महापंचायत की अनुमति के लिए हमने कल ही आवेदन दिया था. पुलिस हमारे लोगों को गुमराह कर रही है. हमसे कोई बातचीत नहीं हुई है.https://www.etvbharat.com/gallery-ads/web/delhi/gallery/news/640x480__300x250-1.html#amp=1

5/ 15
साक्षी मलिक ने कहा कि हमारे चैंपियंस के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. दुनिया हमें देख रही है.

6/ 15
पहलवान विनेश फोगाट के नेतृत्व में पहलवान नए संसद भवन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.https://www.etvbharat.com/gallery-ads/web/delhi/gallery/news/640x480__300x250-2.html#amp=1

8/ 15
सड़क पर गिरी फोगाट बहनें तो बजरंग पुनिया ने कहा कि क्या कोई सरकार अपने देश के चैम्पियंस के साथ ऐसे बर्ताव करवाती है ? हमने क्या गुनाह किया है?

9/ 15
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि इन लड़कियों ने विदेशी सरज़मीं पर तिरंगा ऊंचा किया था, आज इन बेटियों को ऐसे घसीटा जा रहा है और तिरंगा ऐसे सड़क पर अपमानित हो रहा है.https://www.etvbharat.com/gallery-ads/web/delhi/gallery/news/640x480__300x250-3.html#amp=1

11/ 15
साक्षी मलिक ने कहा- क्या खून पसीना बहाकर देश के लिए मेडल लाना हमारा गुनाह था ? अगर हां, तो हमे फांसी लगा दो

12/ 15
पुलिस ने पहलवान सत्यावर्त कादयान को भी हिरासत में लिया.https://www.etvbharat.com/gallery-ads/web/delhi/gallery/news/640x480__300x250-1.html#amp=1

14/ 15
महिला नेता सोनिया दुहन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. महापंचायत को समर्थन देने आ रही थी दिल्ली.

15/ 15
पहलवानों के प्रदर्शन को राजनीनिक पार्टियों ने भी समर्थन किया. प्रियंका गांधी से लेकर आप के नेताओं ने भी समर्थन दिया.https://www.etvbharat.com/gallery-ads/web/delhi/gallery/news/640x480__300x250-2.html#amp=1

17/ 15
किसानों के कई संगठनों ने महिला पहलवानों को समर्थन दिया. खासकर टिकैत संगठन ने पहलवानों के लिए आगे आए.

18/ 15
राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि हिरासत में लिए गए पहलवान जब तक नहीं छूटेगे तब तक गाजीपुर बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.https://www.etvbharat.com/gallery-ads/web/delhi/gallery/news/640x480__300x250-3.html#amp=1

20/ 15
किसान नेताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दिया है. दिल्ली में पहलवानों की गिरफ्तारी के बाद समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं.

21/ 15
वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि जाति विशेष के लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं.
Add Comment