बीकानेर। समाज सेवा के प्रति समर्पण नर सेवा नारायण सेवा का भाव साक्षात कर आने वाली पीढ़ियों में संस्कार पैदा करने के उद्देश्य से समाजसेविका रानी पारीक के नेतृत्व में महिला समाजसेवियों का दल भीम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की सेवा एवं उनके साथ होली का रंग जमाने पहुंचा । रानी पारीक ने बताया कि इन बुजुर्ग माता पिता के जीवन में क्या मजबूरी रही होगी कि इनको अपने परिवार से दूर एकाकी जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है और ऐसे बुजुर्गों के जीवन में छाए अंधेरों को दूर कर इनके जीवन में होली के रंग भरना हमारा कर्तव्य बनता है ताकि इनमें भी जीवन जीने के भाव उजागर रहे । हमारी टीम द्वारा इस मौके पर बुजुर्ग महिलाओं का महिला दिवस पर शॉल व साड़ी ओढ़ाकर सम्मान किया गया साथ ही सभी बुजुर्गों के साथ पुष्प होली खेलकर इनको अल्पाहार व शीघ्र स्वस्थ होने की कामना से दैनिक उपयोग की दवाइयां भेंट की गई । इस अवसर पर आशा, विमला, तृप्ति, चंचल सांखला, शक्ति पारीक, संतोष पारीक, उमा, श्वेता खत्री, राजेश्वरी, रोबिन, विजयसिंह, राजू पारीक, नरेश खत्री एवं डॉ राजेन्द्र आदि शामिल हुए ।
महिला समाज सेविकाओं ने मनाया भीम वृद्धाश्रम में फाग उत्सव…

Add Comment