बीकानेर।गणगौर उत्सव महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की ओर से निर्देशिका रेशमा वर्मा तथा जय श्री मोदी द्वारा गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर तथा बाहर से भी आई हुई लगभग 100 से भी अधिक महिलाओं और युवतियों ने अपने हुनर का परचम लहराया। उत्सव को लेकर बीकानेर की महिलाएं पिछले कई दिनों से जोर-शोर से तैयारियों में तथा गणगौर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित थी।
होटल राज महल में संपन्न हुए इस आयोजन में बीकानेर के कई संभ्रांत विशिष्ट जनों व अतिथियों ने पधार कर प्रतियोगियों को आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर राजेंद्र पंवार, महावीर रांका पूर्व चेयरपर्सन बीकानेर, डॉक्टर नीलम मारवाड़ हॉस्पिटल, श्याम मोदी समाज सेवक ,डॉक्टर नरेश गोयल होटल राज महल , डॉ मुदिता पोपली डायरेक्टर ऑफ द इंटरनल न्यूज़, महावीर सोनी, गोपाल बिस्सा,
साहिल पठान सीईओ द इंटरनल न्यूज़, नीतू आचार्य मरू समीक्षा न्यूज़ एंकर, इसी के साथ जय श्री मोदी और रेशमा वर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल में डॉ श्रीमती डॉक्टर नीलम,सुरेंद्र शर्मा कोरियोग्राफर सूर्य कला ईशा इवेंट प्लानर एंड ऑर्गनाइजर,दीक्षा आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी प्रतियोगियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, मिस मिसेज गणगौर में अपना अपना हुनर दिखा कर निर्णयको को आश्चर्यचकित कर दिया।
सभी प्रतियोगियों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया इसी के साथ बैठ गणगौर ईश्वर पार्वती जोड़ी की भी प्रतियोगिता कराई गई साथ ही गणगौर गोद भराई की रस्म भी की गई रेशमा वर्मा ने सभी अतिथियों का वेलकम कर उनको मोमेंटो देकर सम्मान दिया और इसी के साथ कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथियों ने प्रतियोगिता के विनर को गिफ्ट बा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जुड़ी हुई चार प्रतियोगिता में से
कार्यक्रम में मुख्य रूप से 4 तरह की हुई प्रतियोगिता में से चुने गए हर प्रतियोगी योको फर्स्ट सेकंड थर्ड विनर घोषित किया गया सभी अतिथियों ने आशीर्वचन करें तथा रेशमा वर्मा ने बताया कि समय-समय पर समाज के हर वर्ग हर क्षेत्र के लिए चाहे वह प्रशिक्षण कार्यक्रम हो हुनर का मंच हो या समाज सेवा का कार्य हो सभी के सहयोग से हमेशा समाज से जुड़े कार्यों से जुड़ी रहेंगी और पूरी तरह से इन पर खरी उतरेगी रेशमा वर्मा ने तथा जय श्री मोदी ने कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Add Comment