बीकानेर।पोद्दार ग्रुप ऑफ कॉलेज जयपुर की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर “एंबिएंट”वेबीनार तथा ई पोस्टर एवम ई काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस वेबीनार के दौरान आयोजित वर्चुअल माध्यम से ई पोस्टर एवम ई काव्य प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न शहरों एवम ग्रामीण इलाको से प्रतियोगियों ने भाग लिया। इसके अंतर्गत आयोजित ई काव्य प्रतियोगिता में मां करणी बी एड महाविद्यालय की छात्रा अध्यापिका शीतल सिडाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।शीतल ने बताया कि उनकी कविता का शीर्षक “प्रकृति की पुकार” था।
शीतल की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रशासन ने भी हर्ष व्यक्त किया है।
Add Comment