बीकानेर। मानवाधिकार सुरक्षा संघ और We Are Foundation के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कच्ची बस्ती में जरूरतमंद बच्चों को चप्पल वितरण की गई।
प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देश अनुसार जरुरतमन्द बच्चो का बस्ती में सर्वे किया गया था उस सर्वे के दौरान पाया गया की बच्चों के पैरों में चप्पल नहीं थी इस गर्मी में बच्चे बिना चप्पल इधर उधर घूम रहे है । इस लिए प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने आज जरूरतमंद बच्चों को चप्पले वितरण किया यह कार्यक्रम ज़िला संयोजक गणेश सोलंकी के नेतृत्व में किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मुंगिया ने कहा कि ऐसी जरूरत का ध्यान हम समय-समय पर बच्चों के लिए रखते रहेंगे
जिलाअध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इनको अच्छी शिक्षा और खाना भी दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना विजय मुंगिया , गणेश सोलंकी ममता सिंह अमित मित्तल, अर्चना अग्रवाल, विमला ओम उपाध्याय, सरस्वती, कमलजीत उपस्थित रहे।

Add Comment