NATIONAL NEWS

मानव अधिकार दिवस पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर,10 दिसंबर। एजुकेशनल एंड सोशयल अवेयरनेस फेडरेशन द्वारा बोहल शोध मंजूषा तथा बीकानेर लॉ टाइम्स के संयुक्त तत्वावधान में मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को टाउन हॉल में आयोजित की गई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला द्वारा फेडरेशन के लोगो का विमोचन किया गया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मानवधिकारों के प्रति जागरूकता और इनका सरंक्षण अत्यंत का प्रासंगिक है। संविधान ने हमें समानता का अधिकार दिया है। वहीं शिक्षा व सूचना का अधिकार हमें और अधिक सशक्त बनाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को इनकी जानकारी हो तथा मानव अधिकारों का हनन नहीं हो, यह हमारा सामुदायिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि एजुकेशनल एंड सोशल फेडरेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इस श्रंखला की एक अहम कड़ी साबित होगा। इस दौरान राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवानाराम बिश्नोई, बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रभा भार्गव बतौर अतिथि मौजूद रहे। फेडरेशन के डॉ.अशोक व्यास ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कार्यशाला के विभिन्न सत्रों की जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सीमा जैन ने आभार जताया।
विभिन्न सत्र हुए आयोजित
एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। पहले सत्र में महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शिशिर शर्मा एवं सहायक व्याख्याता मनोज आचार्य, दूसरे सत्र में स्कूल ऑफ लॉ की संतोष शेखावत एवं मीनाक्षी कुमावत, तीसरे सत्र में स्कूल ऑफ लॉ की मल्लिका प्रवीण एवं कुमुद जैन ने विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ.शिवशंकर व्यास एवं विशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह भी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!