माफिया हत्याकांड : पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय (MHA) एसओपी तैयार करेगा
माफिया हत्याकांड के बाद पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। बीती रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो गई थी। पुलिस के कड़े घेरे में मेडिकल के लिए ले जाए जा रहे माफिया अतीक और उसके भाई तक पत्रकार के रूप में हत्यारे पहुंचे थे। इसके बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय (MHA) एसओपी तैयार करेगा। प्रयागराज में पत्रकार बनकर आए तीन लोगों द्वारा अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने के बाद यह कदम उठाने का फैसला किया गया है।
ज्ञातव्य है कि माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की ओन कैमरा गोली मारकर हत्या कर दी। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। दोनों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। तीन हमलावरों ने अतीक के सिर में गोली मारी और अशरफ के भी सिर में गोली लगी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली मारने के बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हमलावर के गले में आइडी कार्ड लटका हुआ था और वह कथित तौर पर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे और हमलावरो ने धार्मिक नारे लगाए। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य है।
Add Comment