NATIONAL NEWS

माला पहनाने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बाद में भजन गाकर लोगों को मनाया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

माला पहनाने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बाद में भजन गाकर लोगों को मनाया
रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जांगड़ा समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों की लाइन लग गई।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रशंसक उन्हें माला पहना रहे हैं। माला पहनाने वालों की लाइन लगी हुई है। लगातार माला पहनाने की वजह से अर्जुनराम मंच पर ही नाराज हो गए। यह मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ का है।

क्या है पूरा मामला?
रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जांगड़ा समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों की लाइन लग गई। अर्जुनराम को लोग लगातार माला पहनाते जा रहे थे। इस बात से भाजपा नेता नाराज हो गए। गुस्सा कर उन्होंने माला निकालना शुरू कर दिया। उनकी नाराजगी कैमरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है।

गुस्सा होने के बाद भजन गाकर लोगों को मनाया
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस नाराजगी के बाद वहां मौजूद लोगों को मना भी लिया। लोगों को मनाने के लिए अर्जुनराम ने बाबा रामदेव का भजन गाया। भजन का वहां मौजूद लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!