बीकानेर। चंद्रकला ब्रोकिंग द्वारा मिस मूमल रहिए गरिमा विजय का आज सम्मान किया गया। गरिमा विजय (मिस मूमल जैसलमेर 2023) आज चंद्रकला ब्रोकिंग के हैड ऑफिस पधारी और स्टॉक मार्केट के विभिन्न पहलुओं और निवेश के बारे में जाना समझा। गरिमा के सम्मान में चंद्रकला ब्रोकिंग की तरफ से छोटा सा प्रोग्राम रखा गया जिसमे गरिमा विजय जी (मिस मूमल जैसलमेर 2023), श्रीमती मंजू जी सोनी w/o मानमल जी सोनी (पार्षद, वार्ड नम्बर 28 गंगाशहर), वर्षा जी जोशी (आर्टिस्ट, गणेश कृपा) सुमति जी-संदीप जी सुराना (डायरेक्टर चंद्रकला ब्रोकिंग) परिवार और चंद्रकला टीम के साथ व चंद्रकला ब्रोकिंग से जुड़े हुए गणमान्य लोग मौजूद रहे।प्रोग्राम में गरिमा जी और अन्य अतिथिगण को माला व साफा पहनाकर स्मृतिचिह्न देकर स्वागत किया गया।गरिमा जी ने हमारी पंच लाइन “सट्टा नहीं निवेश करे, घाटा नहीं नफा करें” की खूब सराहना की ओर इसके पीछे की सोच को समझा और लोगो को चंद्रकला ब्रोकिंग से जुड़ने का संदेश दिया।आपको बता दें गरिमा जी मिस गणगौर और मिस बीकानेर भी रह चुकी है।
















Add Comment