मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तूफानी दौरा,बीजेपी पर जमकर बरसे
बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय स्पर्धाओं के अवलोकन हेतु आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर पधारे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन से राजस्थान में हैप्पी इंडेक्स बढ़ा है। इस आयोजन में राजस्थान के 30 लाख से अधिक लोगों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया है। जिनमें 10 लाख महिलाएं शामिल हैं तथा 2 लाख 25 हजार विभिन्न खेलों हेतु टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन राजनीति से परे हैं तथा इनका उद्देश्य खेल भावना में वृद्धि कर सौहार्द भाव जागृत करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के आयोजनों से भारत को राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर के नए खिलाड़ी मिलेंगे।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इसी तर्ज पर राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल भी प्रारंभ होंगे।








पत्रकारों से बातचीत करते हुए वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में हमारे विधायकों के साथ हॉर्स ट्रेडिंग का भरसक प्रयास किया पर बीजेपी के मंसूबे पूरे नही हो सके।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि राजस्थान का अगला बजट युवाओं पर केंद्रित है जिसमें युवाओं तथा छात्रों की आवश्यकताओं के हिसाब से उन्हें नौकरियां सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।उन्होंने युवाओं छात्रों एवं प्रदेश वासियों से अपील की कि इस बजट हेतु सीधे उन्हें सुझाव प्रेषित करें ताकि आज के युवा की आवश्यकता अनुसार बजट का निर्माण किया जा सके। राजस्थान में चल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो योजनाएं आमजन के लिए चलाई है वह स्वयं में अपना अलग अस्तित्व रखती हैं।पूरी तरह जन हित में जारी इन योजनाओं से राजस्थान के आमजन को बहुत फायदा पहुंचा है। जिसमें स्वास्थ्य हेतु गरीबों तथा आमजन के लिए चलाई गई चिरंजीवी योजना, इंदिरा गांधी रोजगार योजना जिससे अनेक महिलाओं को रोजगार मिला है तथा 8 रुपए में भोजन हेतु इंदिरा गांधी रसोई योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। उन्होंने भारत सरकार से भी इस प्रकार की योजनाएं चलाने की मांग की ताकि राष्ट्रीय स्तर पर इस नाजुक स्थिति में आमजन को फायदा पहुंच सके। राजस्थान में महिलाओं की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में लड़कियों,लड़कों से ज्यादा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। महिलाओं के उन्नयन हेतु सरकार प्रतिबद्ध है तथा इसी सोच के साथ राजस्थान के प्रत्येक घर की तमाम मुखिया महिलाओं को 3 साल के लिए इंटरनेट फैसिलिटी वाला मोबाइल फोन मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एशियन साइकिलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मोनिका जाट को 8 लाख 63 हजार की साइकिल सहित विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में गर्ल्स वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुदसू पांचू की टीम को भी मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुरातत्व विभाग का दौरा भी किया।
इस दौरान मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, गोविंद मेघवाल, धीरज श्रीवास्तव उनके साथ रहे। वहीं हैलिपेड पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात जिलाध्यक्ष और केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, कांग्रेस नेता मदन मेघवाल, लक्ष्मण कड़वासरा, आनंद जोशी, गुलाम मुस्तफा, राहुल जादूसंगत सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने सीएम ने अगवानी की।

Add Comment