
पचपदरा में लग रही रिफाइनरी का आसपास के जिलों तक असर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर जिलों के विकास का संकल्प, इन जिलों के लिए विकास का टिकाऊ मॉडल चाहते थे गहलोत, पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स की योजना से पूरा होगा गहलोत का संकल्प, युद्ध स्तर पर काम जारी रहने से बदलती दिख रही है तस्वीर, इस क्षेत्र की भलाई के लिए स्थायी कायापलट चाहते थे गहलोत, पचपदरा केंद्र बना, आसपास के क्षेत्रों के विकास को लगे पंख, रेगिस्तान को नखलिस्तान में बदलता देख रहे राजस्थान
Add Comment