NATIONAL NEWS

मेडिसिन विंग में स्थापित हुए भगवान् गणेश : भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा ने विधिवत किया गणेश एवं वास्तु पूजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। चिकित्सा के क्षेत्र में स्थापित होने जा रहे एक इतिहास सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित मेडिसिन विंग में भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा, देवकिशन मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा, द्वारकाप्रसाद मूंधड़ा, संतोष मूंधड़ा एवं समूचे मूंधड़ा परिवार द्वारा भगवान गणेश व वास्तु पूजन किया | जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान सहित कई अधिकारी व बीकानेर के गणमान्य इसके साक्षी बने | पूजन कार्यक्रम में पधारे हर किसी व्यक्ति ने अस्पताल की बनावट एवं गुणवत्ता की तारीफ़ की | श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा ने बताया कि माता पिता से मिले नर सेवा नारायण सेवा के संस्कारों को आत्मसात करते हुए हमारे द्वारा बीकानेर संभाग के रोगियों के लिए इस मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया गया है इसमें बीकानेर के जिला प्रशासन एवं द्वारकाप्रसाद पचीसिया की पूरी टीम का भरपूर योगदान मिला है | हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य यही रहा है कि समाज से कमाया हुआ धन वापिस समाज को लौटाया जाए | सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मूंधड़ा परिवार द्वारा गणेश पूजन व वास्तु पूजन का आयोजन किया गया है और आगामी कुछ माह में मेडिसिन विंग का निर्माण पूर्ण कर जनता की सेवा के लिए इसे राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया जाएगा | सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर के सचिव राजेश लदरेचा ने बीकानेर की जनता से इस अस्पताल को एक रोल मोडल बनाने में अस्पताल प्रशासन का सहयोग करने का आव्हान किया | इस अवसर पर संवित विमर्शानंद महाराज, दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज, बाल संत छेल बिहारी महाराज, मेघराज लोहिया, पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रामावतार कुमावत, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सामाजिक अधिकारिता विभाग उपनिदेशक एल.डी. पंवार, रिको क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के हरिशंकर आचार्य, बीकाजी ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल दीपक अग्रवाल, रामनारायण चांडक, श्रीनिवास झंवर, मुरलीधर झंवर, सत्यप्रकाश आचार्य, जीएसटी से उपायुक्त विक्रम राजावत, गोविंद, सुनील रिणवा, राजकमल विश्नोई, डॉ. धनपत कोचर, डॉ. परमेन्द्र सिरोही, डॉ. आर.पी. अग्रवाल, डॉ. बालकिशन गुप्ता, डॉ. अशोक परमार, डॉ. संजय कोचर, डॉ. अभिषेक कोचर, के डी अस्पताल अहमदाबाद के डॉ अमीर संघवी, डॉ. एल.सी. बैद, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, डॉ एम.ए. दाऊदी, भंवरलाल झंवर, दमालाल झंवर, हनुमान झंवर, कन्हैयालाल बोथरा, जानकी नारायन श्रीमाली, रतन लाल कोचर, श्याम सुंदर सोनी, राजेन्द्र डीडवानिया, हरिनारायण व्यास, चंद्रेश हर्ष, अनंतवीर जैन, महेश कोठारी, देवकिशन चांडक, श्रीराम सिंघी, मोहन सुराणा, पंकज अग्रवाल, जुगल राठी, कमल कल्ला, जयकिशन अग्रवाल, नरेश मित्तल, के. के. मेहता, बसंत नौलखा, वीरेंद्र किराडू, भंवरलाल चांडक, विजय नौलखा, पारस डागा, हरिमोहन मूंधड़ा, शशि मोहन मूंधड़ा, विनोद गोयल, किशन लाल मोहता, सुशिल बंसल, मोहित करनानी, मोहित राठी, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी, चम्पालाल जाखड़, मूलचंद कोठारी, डॉ. प्रकाश ओझा, तोलाराम पेडीवाल, राजकुमार पचीसिया, ललित ओझा, बल्लभ कोचर, विजय कोचर, अश्विनी पचीसिया, कुणाल कोचर, रोशन चावला, दिलीप रंगा, शिवरतन पुरोहित, राजाराम सारडा, गोपीकिशन पेडीवाल, किशनलाल बोथरा, जगमोहन मोदी, अशोक गहलोत, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, एवंत डागा, विनोद जोशी, आदर्श शर्मा, पुनीत शर्मा, महावीर पुरोहित, जगदीश सिंह चौधरी सहित बीकानेर व नापासर के अनेक गणमान्य उपस्थित हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!