NATIONAL NEWS

मॉरीशस के पूर्व पीएम अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


नई दिल्ली, 4  जून। मॉरीशस के पूर्व पीएम अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर कल पूरे देश में राजकीय शोक रहेगा। गृहमंत्रालय ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से फोन पर बात की और वहां के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की।

गृहमंत्रालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हो गया है। उनके सम्मान में भारत सरकार ने फैसला किया है कि कल (शनिवार) पूरे भारत में राजकीय शोक मनाया जाएगा। शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उन सभी इमारतों पर आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से तिरंगा फहराया जाता है। इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा।   

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!