
बीकानेर। मोहल्ला विकास समिति रानी बाजार बीकानेर द्वारा 75 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेमीनाथ गार्डन में तिरंगा फहराया गया । होटल मरुधर पैलेस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंशु गुप्ता, सेजल, शौर्य, अक्षय बंसल, कृष्णा, अनन्या, मैत्री ने कविता व देशभक्ति गीतों पर डांस का प्रदर्शन किया । समिति सचिव आरके शर्मा ने बताया किकार्यक्रम के दौरान रामलला के झांकी पात्र हिमांशु पांडे और कार सेवक भवानी सिंह बीका व सौम्या शर्मा का अभिनंदन भी किया गया ।

Add Comment