रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर मंडल पर संचालित 03 रेलगाडियों में 03 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 12.05.22 से 26.05.22 तक तथा कोलकाता से दिनांक 13.05.22 से 27.05.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 09.05.22 से 30.05.22 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 10.05.22 से 31.05.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 08.05.22 से 29.05.22 तक तथा पुरी से दिनांक 11.05.22 सें 01.06.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Add Comment