
बीकानेर 28 जनवरी 2024 रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रामदेव मंदिर परिसर पुरानी गिनानी मैं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! शिविर आयोजन संयोजक बजरंग माली और उनके मित्र मंडली द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया पीबीएम अस्पताल ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं से रक्त संग्रह किया गया!
टीम….
पीबीएम ब्लड बैंक की टीम के सदस्य डॉक्टर प्रेम परिहार प्रेम प्रकाश भुनेश शर्मा रणजीत जोशी मोहित बारूपाल जयदेव सांखला त्रिभुवन गहलोत राहुल राकेश ने सहयोग किया!
रक्तदान शिविर में 55 वर्षीय देवकिशन तंवर सहित नवयुवक नेमीचंद तंवर चंद्रशेखर विजेंद्र सचिन रमेश महेश योगेंद्र अधिवक्ता यशपाल तंवर लोकेश पवार राहुल खान अशोक रजक भानु प्रताप पुरोहित नारायण पुरोहित साहिल जीवन राम सहित और अन्य ने रक्तदान किया ! रक्त बैंक टीम द्वारा बताया गया कि रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्त दान दिया | सभी रक्तदाताओं का आभार! रक्तदान शिविर के आयोजन संयोजक बजरंग माली द्वारा टीम का माल्यार्पण पुष्प गुलदस्ता बैठकर स्वागत किया गया ; और उनके सहयोग को सराहा रक्तदान शिविर की टीम द्वारा आयोजन संयोजक बजरंग माली को प्रशस्ति पत्र भेंट किया !









Add Comment