NATIONAL NEWS

*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय बस्ती की अध्यापिका बीकानेर की किरण स्वामी की पुस्तक Ultimate Happiness Mastery गोल्डन बुक अवार्ड हेतु चयनित*

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। श्रीमती किरण स्वामी अध्यापिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय बस्ती द्वारा लिखित पुस्तक Ultimate Happiness Mastery को गोल्डन बुक अवार्ड प्रदान किया गया है।

गोल्डन बुक अवार्ड्स उन असाधारण साहित्यिक कृतियों को मान्यता देते हैं जिन्होंने महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। इस वर्ष भारत में 76000+ पुस्तकें प्रकाशित हुईं। महीनों की कठोर प्रक्रिया के बाद गोल्डन बुक अवार्ड विजेताओं 2023 की घोषणा की गई है जिसमें बीकानेर की अध्यापिका श्रीमती किरण स्वामी की पुस्तक “Ultimate Happiness Mastery” का भी चयन किया गया है।*

आज के समय में बढ़ते तनाव को देखते हुए किरण स्वामी ने neuro linguistic programming व मैडिटेशन द्वारा तनाव मुक्त जीवन के लिए यह पुस्तक लिखी है।
यह पुस्तक एक सेल्फ हेल्प पुस्तक है जो बहुत ही उपयोगी है।

गोल्डन बुक अवॉर्ड्स  उत्कृष्ट फिक्शन, नॉन-फिक्शन, कविता और साहित्यिक कार्यों का सम्मान करने वाला एक प्रतिष्ठित मान्यता कार्यक्रम है। गोल्डन बुक अवार्ड्स उन असाधारण साहित्यिक कृतियों को मान्यता देते हैं जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है और उनके शोध की गहराई, लेखन की गुणवत्ता और विचार की मौलिकता के लिए उन्हें पढ़ना आवश्यक समझा गया है। इस वर्ष के विजेताओं को स्वतंत्र न्यायाधीशों के एक पैनल द्वारा अत्यधिक योग्य नामांकित व्यक्तियों के एक पूल से चुना गया था। जिनमे प्रसिद्ध जूरी डॉ कैलाश पिंजानी (अध्यक्ष भारतीय लेखक संघ) हैं, जिन्होंने 20000 से अधिक लेखकों को पुस्तक लिखने के लिए प्रशिक्षित किया है, डॉ दीपक परबत (सुपरफास्ट लेखक के संस्थापक) एक अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनर और प्रकाशक हैं, मुरली सुंदरम (टीएलसी के संस्थापक) शामिल हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!