बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में स्वीप समिति के तत्वाधान में ” मतदाता जागरूकता” हेतु स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें 11 छात्राओं ने भाग लिया
महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ इंदिरा गोस्वामी तथा डॉ मंजू मीना ने सभी सहभागियों के पोस्टर का अवलोकन किया l
प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा , अमृता सिंह तथा सुनीता बिश्नोई रहीं।
स्लोगन प्रतियोगिता में
विजेता रही
प्रथम – केतकी
द्वतीय – संजना प्रजापत
तृतीय – भावना सुथार
कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय की स्वीप समिति की प्रभारी डॉ शशि वर्मा के निर्देशन में हुआ l छात्रा प्रतिनिधि पूनम परिहार , शालू गहलोत , केतकी व्यास , विजयलक्ष्मी मेघवाल , व आफरीन की सक्रिय भूमिका रही ।
Add Comment