बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में दिनांक 20 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023 तक राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 20 से 26 दिसंबर तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, इस सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता श्री सत्यनारायण जाटोलिया ,जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, मुख्य अतिथि विमर्शानंद जी महाराज ,अधिष्ठाता शिवमठ शिव बाड़ी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुशीला कवंर, महापौर नगर निगम बीकानेर, एवं श्री राजेश चूरा, उद्योगपति एवं समाजसेवी पधारेंगे।
इस सात दिवसीय शिविर में प्रेरक व्याख्यान, मानसिक स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, क्लिनिकल साइकोलॉजी, महिला स्वास्थ्य एवं पत्रकारिता पर व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा ।इसके साथ-साथ इस शिविर में तीन कार्यशाला कौशल विकास, स्पोकन इंग्लिश एवं कथक नृत्य पर आयोजित की जाएगी।
इस शिविर में स्वयंसेवकों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता, एकल गायन, टैलेंट हंट एवं दैनिक गतिविधियों का व प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा । इसके साथ-साथ गोद ली गई बस्तियों में चेतना रैली व महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा।
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 20 से 26 दिसंबर तक सात दिवसीय विशेष शिविर का होगा आयोजन

Add Comment