NATIONAL NEWS

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना व पुलिस विभाग की अनूठी पहल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । पुलिस विभाग बीकानेर और राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखना और उसके दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए उपयोगी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों को स्वयं व अपने आसपास की युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चतुर्थ के कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बिश्नोई के अनुसार 27 जुलाई 2024 शनिवार शाम 4:30 बजे स्थानीय रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जिला उद्योग संघ भवन में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में भारतीय राजस्व अधिकारी उप आयुक्त, आयकर विभाग, मुंबई विजयपाल बेनीवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे।
सेमिनार के संरक्षक महा निरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओम प्रकाश पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे,
साथ ही आर्थिक मामलों के जानकार डॉ पी एस वोहरा विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण की जानकारी देंगे । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो .नंदिता सिंघवी ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर चलाई जा रही इस अनूठी योजना को एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि युवा वर्ग जो नशे से जिंदगी से हताश होकर गलत कदम उठाते है यह कार्यक्रम उसको रोकने के लिए एक सकारात्मक कदम साबित होगा,उसकी रोकथाम के लिए युवा पीढ़ी न केवल खुद संकल्प लेगी बल्कि अपने आसपास के वातावरण में भी इसके खिलाफ जन जागृति पैदा करने का कार्य करेगी। पुलिस विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
कार्यक्रम की आखिरी सत्र में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी वक्ताओं द्वारा दिए जाएंगे इस कार्यक्रम में नशे के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी ऑडियो विजुअल फिल्म के माध्यम से भी दी जाएगीl

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!