बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 7 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय व चतुर्थ के संयुक्त तत्वावधान में “नशा मुक्त भारत ” थीम पर द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई ।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रांगण से प्राचार्य प्रो अभिलाषा आल्हा, वरिष्ठ संकाय सदस्य इंदिरा गोस्वामी, प्रो उज्जवल गोस्वामी, डॉ नीरु गुप्ता,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय व चतुर्थ के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा व सुनीता बिश्नोई ने स्वयंसेविकाओं के साथ ‘नशा ना करेंगे ना करने देंगे’ की शपथ लेते हुए की। प्रो. अभिलाषा आल्हा ने नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। नशा मुक्ति रैली डॉ अंजू सांगवा व डॉ. सुनीता बिश्नोई के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर महाविद्यालय के आसपास रानीसर बास, अमरसिंहपुरा,विवेक नगर, पजाबगिरान मोहल्ला आदि कच्ची बस्तियों में पहुंची, जहां पर स्वयंसेविकाओं ने रोचक तरीके से नुक्कड़ नाटक, प्रेरक नारे, बैनर प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने व नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। रैली मुख्य मार्ग से होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर पहुंची। जहां छात्राओं को अल्पाहार दिया गया ।
Add Comment