‘आत्मविश्वास और एकाग्रता सफलता की कुंजी है’- ज्योति प्रकाश रंगा
बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में दिनांक 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय व चतुर्थ के द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस को विवेकानंद जयंती व युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रार्थना व एनएसएस गीत गाकर छात्राओं ने प्रीतम सेन के निर्देशन में मार्शल आर्ट के गुर सीखें। तत्पश्चात छात्राओं ने महाविद्यालय के आसपास की बस्तियों में प्रभात फेरी निकालकर लोगों में जागरूकता पैदा की। दूसरे सत्र में “विवेकानंद व युवा” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर व प्रख्यात उद्घोषक ज्योति प्रकाश रंगा रहे। अपने उद्बोधन में रंगा जी ने कहा कि आत्मविश्वास व एकाग्रता सफलता की कुंजी है,स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय है, उनके जीवनादर्श पर चलते हुए छात्राएं जीवन में सकारात्मक सोच,अनुशासन और दृढ़ संकल्प होकर राष्ट्र निर्माण व समाज सेवा से अपने जीवन को सार्थक कर सकती है। कार्यक्रम अधिकारी अंजु सांगवा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते स्वामी विवेकानंद जी के प्रसिद्ध कथन “उठो जागो और तब तक ना रुको, जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए” को विद्यार्थियों को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बिश्नोई ने अनेक प्रसंगों के माध्यम से स्वामी जी के जीवन दर्शन को सदन पटल पर रखा। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें वाद विवाद, पोस्टर,भाषण प्रमुख रहे। राष्ट्रीय एकता में अपना योगदान देते हुए युवा दिवस पर छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में ही मैराथन का आयोजन किया। अगले सत्र में नेहरू युवा केंद्र की ओर से जगदीश रेण,सरोज रेण व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अंजू सांगवा व सुनीता बिश्नोई तथा स्वयंसेविकाओं ने “यूथ डायलॉग 2025” कार्यक्रम में पीएम मोदी के लाइव संबोधन को सुना व इस पर वाद विवाद किया अंतिम सत्र में छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया ।कार्यक्रम में श्रवन राइका,तनुजा,परमेश्वरी उपस्थित रहे।
Add Comment