
बीकानेर।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गुलमोहर, शीश्म , बेलपत्र, हरसिंगार, अशोक , गुड़हल , करंज आदि पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस ने स्वयं सेवकों को प्रेरित किया कि वह न केवल महाविद्यालय परिसर अपितु अपने घर वह आसपास स्थित उद्यान एवं मंदिर परिसर में पौधारोपण कर मां धरती को पुनः हरा भरा करें ।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य -डॉ इंदिरा गोस्वामी , डॉ उज्जवल गोस्वामी, डॉ आभा ओझा, श्री रविंद्र शर्मा, डॉ . रविशंकर व्यास, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम डॉ विनोद कुमारी व इकाई द्वितीय डॉ. हिमांशु कांडपाल, समस्त स्वयंसेवक, रयान इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी एवं अध्यापिका श्रीमती रेखा उपाध्याय व कर्मचारी गण श्रीमती तनुजा कंवर आदि उपस्थित रहे ।
Add Comment