

बीकानेर । राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर के छात्रों ने पंचम अंतर महाविद्यालय योग टूर्नामेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। जैन विद्या, जीवन विज्ञान एवं योग विषय के विद्यार्थियों ने बहुत कम समय में विभिन्न योगासनों का अभ्यास कर टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा उपविजेता का खिताब हासिल किया। इस विषय के विद्यार्थियों में योग के प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है जो विद्यार्थियों के सकारात्मक चिंतन को बढ़ाएगा। इस उपलब्धि पर जयप्रकाश नाई, ऋषि शर्मा, मोहित गहलोत, नरेश मेघवाल, रोहित तथा रामरतन को प्राचार्य सहित क्षेत्र के निवासियों ने बधाई प्रेषित की। ध्यातव्य है कि गंगाशहर कॉलेज के अधिकांश विद्यार्थी भीनासर – गंगाशहर क्षेत्र के ही हैं। यहां राजकीय महाविद्यालय खुल जाने से इस क्षेत्र के बच्चों के चहुंमुखी विकास के अवसर प्राप्त होंगे।

Add Comment