

जयपुर। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जयपुर में एलुमनी समिति के द्वारा 27 अक्टूबर को एलुमनी मीट एवं डांडिया का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत प्रधानाचार्य डी के वरेनिया ने रिबन काट कर करी। महाविद्यालय की पुरानी छात्राओं ने अपने द्वारा स्थापित किए उद्योगों के रंग-बिरंगे उत्पादन, ज्वेलरी, इत्र व अगरबत्ती, साड़ी, सूट, हैंडलूम उत्पाद, सजावटी सामान, बेकरी आदि की प्रदर्शनी लगाई। इसके अलावा कुछ कंपनियां जैसे वेगा, ई टू ई-कॉमर्स ने भी अपने प्रॉडक्ट्स लगाए। पूरी दिन चली एग्जीबिशन में जमकर शॉपिंग के बाद शाम को रंगारंग डांडिया हुआ जिसमें भरपूर जोश के साथ नृत्य किया गया। पुरानी वह नई सभी छात्राओं, स्टाफ व रिटायर्ड फैकल्टी ने आपस में यादें ताजा की। इस आयोजन में सम्मान समारोह भी रखा गया जिसमें श्रीमती अनीता वैद्य को लाइफ टाइम अचीवमेंट और सीमा सर्राफ, सपना सुराणा, जूही भार्गव, संगीता निर्मल, प्रेरणा तंवर को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट उद्यमिता हेतु बेस्ट अल्युमिनियम अवार्ड से सम्मानित किया गया। कमिटी के सभी सदस्यों ने इस में अपना सहयोग दिया। अध्यक्ष शिल्पी बाकीवाला, सचिव सजला गुप्ता, उपाध्यक्ष नीलम विश्नोई, दीपमाला यादव, अदिती जैन, मेघा अग्रवाल, निर्मला शर्मा, निकिता आचार्य, सुरभी खण्डेलवाल का योगदान रहा। इस आयोजन मे सलोनी सर्व विकास संस्थान के द्वारा सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
Add Comment