
राजनीति का यह कैसा चमत्कार !
ओम माथुर का जयपुर में मुख्यमंत्री जैसा स्वागत, सच पूछा जाए तो मुख्यमंत्री से भी बड़ा स्वागत, कल 2 जनवरी को था ओम माथुर का जन्मदिन, हर वर्ष पाली में अपने गांव बेढल में रुद्राभिषेक कर मनाते थे जन्मदिन, लेकिन इस बार मित्रों और कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर जयपुर में मनाया जन्मदिन, मुख्यमंत्री भजनलाल सहित बड़ी संख्या में मंत्री और विधायक पहुंचे माथुर के आवास, राजस्थान ही नहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से भी आए लोग, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत बृजमोहन अग्रवाल, महेश गागड़ा भी आए माथुर को बधाई देने, लोगों का इतना प्यार और स्नेह देख माथुर गदगद, गुजरात एवं उत्तरप्रदेश के प्रभारी के बाद अब माथुर हैं छत्तीसगढ़ के प्रभारी, छत्तीसगढ़ में भाजपा की अप्रत्याशित जीत में माथुर की भी रही बड़ी भूमिका














Add Comment