NATIONAL NEWS

राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की बैठक में लिये गये अनेक निर्णय

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 28 जनवरी। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर की सामान्य सभा की बैठक शनिवार को अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी की अध्यक्षता में होटल ढोला मारू सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में अकादमी की आगामी गतिविधियों, अकादमी कार्यसमिति व उपसमितियों का गठन, अकादमी पुरस्कार-सहायता-सम्मान हेतु विज्ञप्ति आदि अनेक विषयों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिये गये।
अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी ने कहा कि राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के व्यापक प्रचार-प्रसार का दायित्व हम पूर्ण निष्ठा से निभाये। अकादमी के द्वारा इस दिशा में गम्भीरता से प्रयास किये जायेंगे। राजस्थानी के युवा रचनाकारों-कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जायेगा।
अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि बैठक में अकादमी कार्यसमिति का गठन किया गया। कार्यसमिति में अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी, उपाध्यक्ष भरत ओला, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी, सचिव शरद केवलिया तथा सदस्यों के रूप में घनश्याम नाथ कच्छावा (सुजानगढ़), डॉ. मीनाक्षी बोराणा (जोधपुर), अम्बिका दत्त (कोटा), दिनेश पांचाल (डूंगरपुर), डॉ. सुखदेव राव (जोधपुर), डॉ. शारदा कृष्ण (सीकर), डॉ. कृष्ण कुमार आशु (श्री गंगानगर), डॉ. सुरेश सालवी (उदयपुर), देवकरण जोशी (तारानगर) शामिल हैं। इसी प्रकार उपसमितियों के तहत पांडुलिपि प्रकाशन, प्रकाशित ग्रन्थ, पत्र-पत्रिका सहयोग, कार्यक्रम समारोह सम्बन्धी उपसमितियों का गठन किया गया।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अकादमी पुरस्कार-सहायता-सम्मान-समारोह हेतु शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी की जायेगी। अकादमी की मुखपत्रिका जागती जोत का फरवरी माह से सम्पादन कार्य डॉ. मीनाक्षी बोराणा करेंगी व सहयोगी शंकर सिंह राजपुरोहित होंगे। सभी सदस्यों ने जागती जोत की सदस्य संख्या बढ़ाने के लिये व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने की बात कही। बैठक के दौरान अकादमी में रिक्त पदो को शीघ्र भरने के लिये गम्भीरता से प्रयास करने की आवश्यकता जतायी। सदस्यों ने राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता, प्राथमिक शिक्षा में राजस्थानी, बारहवीं कक्षा ओपन बोर्ड में राजस्थानी विषय शुरू करने की आवश्यकता जतायी। इस दौरान गत बैठक में लिये गये निर्णयों की पुष्टि की गयी।
बैठक में अकादमी उपाध्यक्ष भरत ओला, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी, सचिव शरद केवलिया, सदस्य घनश्याम नाथ कच्छावा, डॉ. मीनाक्षी बोराणा, दिनेश पांचाल, अम्बिका दत्त, वीना जोशी, डॉ. शारदा कृष्ण, डॉ. बसन्ती पंवार, डॉ. सुरेश सालवी, डॉ. कृष्ण कुमार आशु, देवकरण जोशी, राजेश कुमार तिवारी, डॉ. गौरी शंकर प्रजापत सहित अकादमी कार्मिक केशव जोशी, कानसिंह, मनोज मोदी व माहित गज्जाणी उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!