NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Pali में Jodhpur ACB की बड़ी कार्रवाई
विद्युत विभाग का अधिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार मीणा हुआ ट्रेप
पाली के जैतारण क्षेत्र में हुई कार्रवाई,डिमांड नोटिस जारी करने को लेकर की थी रिश्वत की मांग,जोधपुर एसीबी ने 25 हजार की रिश्वत के साथ किया रंगे हाथों गिरफ्तार
Baran: महिला का तालाब किनारे झाड़ियों में मिला शव
माथनी गांव में खेत पर पति को खाना देने गई थी महिला,शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,आंगनबाड़ी केंद्र में आशा सहयोगिनी का कार्य करती थी मृतक महिला ज्योति,कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
Jaipur: प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार लेंगे बैठक,बजट घोषणाओं के संबंध में राजस्थान पुलिस की बैठक लेंगे,डीजीपी एमएल लाठर भी होंगे इस बैठक में शामिल
Jaipur: विद्याधर नगर डिपो की लो-फ्लोर बस में लगी आग
गांधी नगर स्टेशन पर चलती-चलती लो-फ्लोर बस में लगी आग,आग लगने के बाद बस में मची अफरा-तफरी,लेकिन बस का तो इमरजेंसी गेट काम नहीं कर रहा था
Jaipur: आज राजधानी की आबोहवा में शुद्धता कायम
राजधानी में आज प्रदूषण का स्तर सामान्य,आज सर्वाधिक प्रदूषण सी स्कीम क्षेत्र में,सी स्कीम में आज 53 एक्यूआई,सेठी कॉलोनी 50 और शास्त्रीनगर में 51 पर रहा
Jaipur: प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के हाल
आज प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण रहा जोधपुर में,भिवाड़ी 73, अजमेर 56, अलवर 74, जोधपुर 80,कोटा 41, पाली 69 और उदयपुर में 64
Jaipur सांगानेर: कृष्णा नागर का स्वागत आज
PCC सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित लोग करेंगे स्वागत,पिंजरापोल गौशाला मोड़, श्योपुर में करेंगे भव्य स्वागत,कृष्णा नागर ने पैरालंपिक में बैडमिंटन में जीता है स्वर्ण पदक
Kota: पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के खिलाफ मामला दर्ज
नयापुरा थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,गुंजल सहित करीब 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज,भीड़ जुटाकर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप,कल पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने किया था प्रदर्शन
Jaipur दूदू: तालाब में डूबने से भाई-बहन की हुई मौत
रामपुरा-भुरटिया गांव हादसे के बाद गमगीन माहौल,सुवालाल बागरिया के पुत्र-पुत्री की हुई डूबने से मौत,मृतक रामनारायण, कोयली देवी की हुई मौत,5-7 साल बताई जा रही मृतक बच्चों की उम्र,पुलिस ने शवों को निकलवाया बाहर
Jaipur: भारतीय सेना का एक विशेष दल पहुंचा जयपुर
जोधपुर से एयर इंडिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंचा आर्मी का दल,आर्मी के 118 अधिकारी और जवान विमान से पहुंचे हैं जयपुर,3 बसों में एयरपोर्ट से आर्मी एरिया के लिए होंगे रवाना
Jhunjhunu गुढ़ागौड़जी: 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत
दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत,हादसे में 1 वृद्ध सहित 3 लोग घायल,तीनों घायलों को गुढा CHC से झुंझुनूं किया रैफर,एक मृतक सिंगनोर का तथा दूसरा मोहनवाड़ी का निवासी,भोड़की रोड पर पाबूजी धाम के पास हुई दुर्घटना
Jaipur: खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने दी शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं,कहा-‘श्री गणपति बप्पा का सभी के घर सुख समृद्धि के साथ आगमन हो’
Jaipur: आज राजधानी की आबोहवा में शुद्धता कायम
राजधानी में आज प्रदूषण का स्तर सामान्य,आज सर्वाधिक प्रदूषण सी स्कीम क्षेत्र में,सी स्कीम में आज 53 एक्यूआई,सेठी कॉलोनी 50 और शास्त्रीनगर में 51 पर रहा
UttarPradesh: लखनऊ में पार्टी दफ्तर पहुंची प्रियंका गांधी
पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव पर करेंगी चर्चा,बैठक में 40 उम्मीदवारों के नाम हो सकते तय,कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों से मिलेंगी प्रियंका
Jaipur: सांगानेर में 11 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म
पड़ोसी किरायेदार मनीष रैगर ने किया दुष्कर्म,डरी सहमी बच्ची ने परिजनों को बतायी दुष्कर्म की बात,छत पर खेलते समय अकेले देखकर किया दुष्कर्म,बच्ची के पिता ने दी सांगानेर थाने में शिकायत
Ajmer: हार्डकोर बदमाश पपला गुर्जर को लेकर पुलिस पहुंची JLN अस्पताल,कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज के लिए लेकर पहुंची अस्पताल,सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल को छावनी में किया तब्दील
Jaipur: मंदिर के ताले तोड़ दानपात्र से रुपये चोरी
प्रताप नगर थाना इलाके की घटना,रामनिवास की शिकायत पर थाने में दर्ज हुआ मामला,दानपात्र से 40 हजार रुपये चोरी होने की दी शिकायत,अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
Jaipur: असामाजिक तत्वों ने की मंदिर में तोड़फोड़
जयसिंहपुरा के सिद्धेश्वर मंदिर की घटना,मंदिर में घुसकर मूर्तियों को किया खंडित,श्यामसुंदर पांचाल ने दर्ज कराया मुकदमा,भांकरोटा थाने में दर्ज कराया मामला,पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
JaipurClub: अब होगा निर्माण कार्य
मास्टर प्लान हेतु पहले चरण का किया गया भूमि पूजन,मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी रहे भूमि पूजन में मौजूद,साथ ही कई गणमान्य लोग भी रहे मौजूद
Jhalawar: जिले में शुरू हुई पानी की आवक
कालीसिन्ध के 2 गेट खोलकर पानी की निकासी की,2 मीटर ऊंचाई तक खोले गए गेट,8600 क्यूसीक छोड़ा जा रहा पानी,आसपास के इलाकों को सायरन बजाकर किया अलर्ट,झालावाड़ जिले और MP क्षेत्र में हो रही बारिश के साथ पानी की आवक बढ़ी
Bikaner: ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला आमजन से हुए रूबरू
पवनपुरी स्थित आवास पर सुनी समस्याएं,सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश,डॉ. कल्ला आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
Barmer: बाड़ी के धोरीमन्ना से खबर
पैदल जा रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर,बुजुर्ग की मौके पर हुई मौत,मृतक गंगाविशन विश्नोई था शिव मंदिर का निवासी,बाइक सवार हुआ गंभीर घायल,नेड़ीनाड़ी गांव के पास की घटना,धोरीमन्ना पुलिस पहुंची मौके पर
UttarPradesh: लखनऊ में पार्टी दफ्तर पहुंची प्रियंका गांधी
पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव पर करेंगी चर्चा,बैठक में 40 उम्मीदवारों के नाम हो सकते तय,कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों से मिलेंगी प्रियंका
Bikaner: बिग्गासर में अंडरब्रिज का काम होने के कारण अटकी कई ट्रेनें
दिल्ली-सराय-रोहिल्ला, दिल्ली-हरिद्वार सहित कई ट्रेनें अटकी,यात्री हो रहे परेशान, DRM को भी किया गया फोन,रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था की कही बात
Jaipur: विद्याधर नगर डिपो की लो-फ्लोर बस में लगी आग
गांधी नगर स्टेशन पर चलती-चलती लो-फ्लोर बस में लगी आग,आग लगने के बाद बस में मची अफरा-तफरी,लेकिन बस का तो इमरजेंसी गेट काम नहीं कर रहा था

Report by sahil pathan

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!