

Jaipur: शहर में चक्कर लगा रहे सेना के हेलीकॉप्टर
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार,यहां सेना की ओर से की जा रही विशेष एक्सरसाइज,पोलोग्राउंड और आसपास के क्षेत्र में चक्कर लगा रहे हेलीकॉप्टर
बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर उदयपुर में
बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के जन्मदिन का है सेलिब्रेशन,बेटी के सेलिब्रशन के लिए नीतू कपूर आई हैं उदयपुर,नीतू कपूर के साथ उनके दामाद भी हैं साथ,उदयपुर के 5 सितारा होटल में चल रहा सेलिब्रेशन
Jhalawar डग: 2 गांव वालों के बीच मवेशी चराने को लेकर विवाद
दोनों गांव के लोग हुए आमने-सामने,गोचर नोट की जमीन को लेकर हुआ विवाद,डग थानाधिकारी, DSP बृजमोहन मीणा पहुंचे मौके पर
दोनों गांव वालों से समझाइश कर किया मामला शांत
Baran केलवाड़ा: किशनगंज वन क्षेत्र में अजगर ने किया मादा हिरण का शिकार
13 फीट लंबे अजगर द्वारा हिरण को निगलने का वीडियो आया सामने,भंवरगढ़ के लालापुरा वन क्षेत्र के प्लांटेशन की घटना,क्षेत्रीय वन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने दी जानकारी
Chittorgarh बेगूं: मेनाल में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
मेनाल में भैरव कुण्ड के पास मिला युवक का शव,मृतक शक्तिसिंह था रामनगर,बीगोद भीलवाड़ा निवासी,कल सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जोगणिया माता आया था युवक ,लेकिन देर रात तक लौटकर घर नहीं पहुंचा मृतक
Alwar भिवाड़ी: अलवर सांसद बाबा बालकनाथ भिवाड़ी में
हरीश बेकरी रेस्टोरेंट पर पहुंचकर मौके का लिया जायजा,पीड़ितों से चर्चाकर जाना संचालकों के मन का हाल,सांसद बालकनाथ ने सरकार पर साधा निशाना,कहा-‘भिवाड़ी की तस्वीर तालिबान जैसी’
‘सरकार पूरी तरह घमण्ड में’
Barmer बालोतरा: 108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी
देर रात ऑन कॉल पर हेमपुरा पहुंची 108,हेमपुरा से महिला को प्रसव पीड़ा होने पर लेकर हुई रवाना,रास्ते में ही ड्राइवर उम्मेदसिंह,EMTगोपाल सोलंकी ने करवाई डिलेवरी,सामान्य प्रसव होने पर परिजनों ने एम्बुलेंस कार्मिकों का जताया आभार
Churu साहवा: 25 वर्षीय विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म
पीड़िता ने 2 लोगों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज,पीड़िता ने लगाया आरोप,अश्लील फोटो वायरल करने का लगाया आरोप
Jaipur: AIIMS के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.विनय कुमार पहुंचे जयपुर
एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से आए जयपुर,एयरपोर्ट से हुए CMR के लिए रवाना,संभवतया मुख्यमंत्री गहलोत के चेकअप के सिलसिले में आए हैं चिकित्सक
Jhalawar डग: 2 गांवों के बीच लाठी भाटा जंग
2 गांव वालों के बीच मवेशी चराने को लेकर हुआ था विवाद,दोनों गांव के करीब 6 से अधिक लोग घायल,मौके पर DSP सहित सर्किल थानों की पुलिस मौजूद,घायलों का चल रहा डग अस्पताल में उपचार,पुलिस दोनों पक्षों के घायलों का ले रही बयान
Jodhpur फलौदी: रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मिला युवक का शव
जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान,प्रथमदृष्टया बाइक के ब्रिज से टकराने से हुई मौत,फलौदी पुलिस पहुंची मौके पर,शव रखवाया मोर्चरी में,परिजनों के आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
Jaipur: जमीन में गड़ा धन निकालने के नाम पर ठगी
धन निकलने का झांसा देकर वसूली मोटी रकम,धन निकलने के लालच में ठग ने की 19 लाख की ठगी,हरमाड़ा के बिलोची पेट्रोल पंप की घटना,पीड़ित परिवार ने हरमाड़ा थाने में दर्ज कराया मामला
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
Jaipur: नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की वारदात
आरोपी ने झांसा देकर ऐंठी मोटी रकम,राकेश कुमार नाम के शख्स से ठगे 9.50 लाख रुपए,पुलिस वेरिफिकेशन व मेडिकल लेटर बना झांसे में लिया,जाली दस्तावेज,फर्जी मोहर लगा दिया अप्वाइंटमेंट लेटर,खो-नागोरियान पुलिस कर रही जांच पड़ताल
Jaipur: इंद्रेश कुमार आज जयपुर में
RSS में केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं इंद्रेश कुमार,अमृत महोत्सव कार्यक्रम का है आज जयपुर में आयोजन,स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर है आयोजन,हरियाणा सुहागन लोन में हिमालय परिवार का है आयोजन
Jaipur में फिर से बढ़े कोरोना के केस
पिछले 24 घंटे में सामने आए 5 पॉजिटिव केस, हालांकि, इस दौरान किसी भी मरीज की नहीं मौत, नए पॉजिटिस केस में 1 महेश नगर, 1 सोडाला का, लेकिन चिंता की बात ये कि 3 केस ऐसे, जिसका चिकित्सा विभाग के पास अभी तक नहीं एड्रेस
Jodhpur: ग्रामीण पुलिस कांस्टेबल नेमाराम गिरफ्तार
10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार,दर्ज मुकदमे से बाहर निकालने के एवज में ली थी रिश्वत,एसीबी की विशेष टीम ने की कार्रवाई,एएसपी भोपाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई,एसबी DIG विष्णुकांत कर रहे हो मॉनिटरिंग
Report by sahil pathan










 
							 
							

Add Comment