
SriGangaNagar जैतसर: गांव 3 एसएडी के पास फार्म सड़क पर हादसा
ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक की टक्कर, बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल, जैतसर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, मृतक था शिवपुरी गांव का रहने वाला
Jhalawar: झालरापाटन पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस ने 9 सट्टेबाजों को धर दबोचा, मौके से 44050 रुपए भी किये जब्त, झालरापाटन थाना क्षेत्र के ग्राम भवरासा में की कार्रवाई
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता नदीम जावेद जयपुर में
प्रमुख कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले, AICC पूर्व सदस्य विजय तिवाड़ी से मुलाकात की, पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता मिले
Jodhpur तिंवरी: विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग
धू-धू कर जला विद्युत ट्रांसफार्मर, विद्युत विभाग की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा, सूचना पर मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम, समय रहते विद्युत आपूर्ति को बंद कर आग पर पाया काबू, खोखरी माता मंदिर के पास का है मामला
Udaipur की गोगुंदा थाना पुलिस की कार्रवाई
गुमराह कर गाड़ी से 5 लाख रुपए चुराने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपए किए जप्त, पुलिस ने पालनपुर गुजरात निवासी पुरुषोत्तम को किया गिरफ्तार, अभियुक्त से पुलिस कर रही है पूछताछ
Dholpur: अवैध हथियारों सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
कब्जे से एक सिंगल शॉर्ट राइफल, एक देशी कट्टा व 10 जिन्दा, कारतूस बरामद, SP केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में उमरारा गांव के पास से की कार्रवाई, सैपऊ SHO परमजीत पटेल ने की कार्रवाई
Jodhpur भोपालगढ़: प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश की वार्ता नहीं हुई शुरू
एसडीएम हवाई सिंह यादव भी पहुंचे मौके पर, टोल प्लाजा बंद करने की मांग को लेकर कर रहे विरोध, बड़ी संख्या में बैठे ग्रामीण मौके पर
Jalore: आहोर SDM मानसिंगाराम को ACB द्वारा ट्रैप प्रकरण
ACB की टीम की कार्रवाई जारी, SDM को पुलिस थाने लेकर पहुंची ACB टीम, ACB के सत्यापन में रिश्वत मांगने की हुई थी पुष्टि, फिर ACB ने आज ट्रैप की कार्रवाई को दिया अंजाम, एसडीएम से एसीबी के अधिकारी कर रहे पूछताछ
कुचामन थाने में दो हॉस्टल संचालकों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज
19 महीने पहले वारदात को दिया अंजाम, युवती को पास कराने और फीस माफ करने का दिया लालच, वृत्ताधिकारी धर्मवीर जानू कर रहे मामले की जांच
Barmer गुड़ामालानी: अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को कुचला
हादसे में बाइक सवार दोनों की मौके पर मौत, गुड़ामालानी के मेगा हाई-वे सगराणियो की बेरी सरहद की घटना,सूचना पर गुड़ामालानी पुलिस पहुंची मौके पर,थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने दी जानकारी
Bharatpur: नाबालिग के कथित कुकर्म के आरोप से जुड़ा प्रकरण
न्यायाधीश का साथ देने वाले 2 कर्मचारियों को किया गया निलंबित, पीड़ित की मां द्वारा कल कराया गया था थाने में मामला दर्ज, पूर्व में न्यायाधीश और डिप्टी एसपी ACB को किया जा चुका है निलंबित
Tonk: मारपीट से आहत 1 परिवार पहुंचा कलेक्ट्रेट
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल से की मुलाकात, कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने दिए कार्रवाई के निर्देश, सावंतगढ़ गांव निवासी है पीड़ित परिवार, जमीनी विवाद को लेकर परिवार से की है मारपीट
Jaipur: बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल के समय में बदलाव
सूरत, वापी, बोरीवली व बांद्रा टर्मिनस पर बदलेगा समय, बीकानेर से 7 नवंबर को शाम 4:30 बजे रवाना होगी ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस से 8 नवंबर को शाम 5:30 बजे रवाना होगी
Dholpur: अवैध हथियारों सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
कब्जे से एक सिंगल शॉर्ट राइफल, एक देशी कट्टा व 10 जिन्दा, कारतूस बरामद, SP केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में उमरारा गांव के पास से की कार्रवाई, सैपऊ SHO परमजीत पटेल ने की कार्रवाई
Udaipur की गोगुंदा थाना पुलिस की कार्रवाई
गुमराह कर गाड़ी से 5 लाख रुपए चुराने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपए किए जप्त, पुलिस ने पालनपुर गुजरात निवासी पुरुषोत्तम को किया गिरफ्तार, अभियुक्त से पुलिस कर रही है पूछताछ
Barmer: युवक के हाथ में फटा मोबाइल,बड़ा हादसा टला
सीटी स्कैन सेंटर के आगे मोबाइल फटने के बाद मची अफरा तफरी, युवक का हाथ झुलसा,तुरन्त प्रभाव से करवाया भर्ती, बाड़मेर के जिला अस्पताल में हुई घटना
Bharatpur बयाना: ई मित्र संचालक और बैंक ऑफ बड़ौदा के bc से 2 लाख की लूट
बाइक सवार बदमाशों से पीड़ित की बाइक़ के आगे बाइक लगा कर लूटे रुपये, सिर पर पिस्टल लगा कर बैग लूट भाग निकले बदमाश, भरतपुर रोड पर हरि गांव के पास नगरा पुरोहित मोड़ के पास की घटना
REPORT BY SAHIL PATHAN
Add Comment