राजस्थान कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति में बीकानेर से इन दो नेताओं के नाम
इस साल होने वाले चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने 29 की सूची जारी की है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की है। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया गया है इससे पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि संभवत सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का मुखिया बनाया जा सकता है लेकिन आज एआईसीसी द्वारा जारी की गई सूची में गोविंद सिंह डोटासरा को चेयरमैन बनाया गया है।
प्रदेश कॉन्ग्रेस विधानसभा चुनाव समिति में शामिल 29 लोगों की सूची में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम गायब रहा। बीकानेर से रामेश्वर डूडी और गोविंदराम मेघवाल को जगह मिली है।
Add Comment